तीन महीने में पहली बार, निवेशकों की वेल्थ $5 ट्रिलियन के पार, एलीट क्लब में शामिल हुआ भारत
Updated on
22-04-2025 01:37 PM
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार पांचवें सत्र में तेजी आई और बेंचमार्क इंडेक्स 6 जनवरी के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और देश के दो बड़े बैंकों एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई की मजबूत कमाई के दम पर शेयर बाजार में तेजी आई। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया जबकि एचडीएफसी बैंक के शेयर ने 52 हफ्ते का टॉप छू लिया। इसके साथ ही निफ्टी बैंक इंडेक्स भी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1,000 अंक से अधिक तेजी आई जबकि निफ्टी भी 24,125 के पार पहुंच गया। इसके साथ ही बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप फिर से 5 लाख करोड़ डॉलर के पार हो गया।