रायपुर
नवा रायपुर स्थित एनआरडीए के सहायक प्रबंधक को पुराने मामले छापने का भय दिखाकर अवैध वसूली करते हुए चार कथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है। तहसीलदार स्तर के अधिकारी बेंजामिन सिक्का से सवा दो लाख रुपए की अवैध वसूली करते हुए पुलिस ने जाल बिछाकर चारों पत्रकारों को गिरफ्तार किया। सभी कथित पत्रकार रायपुर और महासमुंद के रहने वाले ऐसा बताया गया हैं। पुलिस ने कथित पत्रकारों के खिलाफ अवैध वसूली का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सेवकराम दीवान, सुनील यादव, हामिद कादरी समेत आरबी वर्मा गिरफ्तार किया है। यह राखी थाना इलाके का मामला है। हालांकि इस संदर्भ पत्रकारों का पक्ष नहीं मिल पाया है।