धमतरी
यदि आप बहरापन या कम सुनाई देने की समस्या से किसी प्रकार परेशान है तो हियरिंग केयर सेंटर गुरू गोविंद गंगा काम्पलेक्स,भगवती लाज के सामने 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित नि:शुल्क शिविर में जांच कराकर राहत पा सकते है। तीन दिवसीय इस शिविर के दौरान बहरेपन की समस्या से ग्रसित लोगों की नि:शुल्क जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा की जाएगी। साथ ही इस दौरान आवयश्क सलाह भी दी जाएगी कि क्या करना बेहतर रहेगा या मशीन लगाना ही विकल्प है। इस नि:शुल्क शिविर में अनुभवी आॅडियोलॉजिस्ट उपरोक्त तारीख पर शिविर स्थल में उपलब्ध रहेंगे। चिकित्सकों ने बताया कि यहां बहरेपन की जांच, कान की मशीन एवं स्पीच थेरेपी की सुविधा भी उपलब्ध है,शिविर में आने वाले और जिन्हे जरूरत हैं उन्हे बताया जायेगा कि यह क्यों आवश्यक है? शिविर में जांच के उपरांत जिन्हे भी श्रवण यंत्र की आवश्यकता होगी, उन्हे बेहद किफायती दर पर श्रवण यंत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर के दौरान बच्चों के कॉकलियर इम्पालन्ट पर भी नि:शुल्क परामर्श की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस शिविर में मरीज अपना पंजीयन कराने हेतु मो. 8319603298 एवं 9109105857 पर संपर्क कर सकते है।