अमेरिका दूसरे देशों में आतंकवाद और अराजकता की घटनाओं को लेकर समय-समय पर अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करता आया है। इसमें यात्रा को लेकर अलग-अलग स्तर की सलाह दी जाती है। लेकिन उसके मित्र देश भी वहां लगातार हो रही शूटिंग की घटनाओं से चिंतित हैं। उनकी एडवाइजरी में यह चिंता साफ दिखाई देती है।
एडवाइजरी में कहा जाता है कि अब अमेरिका पहले से अधिक हिंसक हो गया है। हालांकि पर्यटकों को निशाना नहीं बनाया जाता। लेकिन एहतियात रखने को कहा जाता है। एडवाइजरी जारी करने वाले देशों में अमेरिका के मित्र देश ऑस्ट्रेलिया, जापान, फ्रांस, कनाडा, ब्रिटेन, इजरायल समेत करीब 10 देश शामिल हैं।
शूटिंग की घटनाओं में फंसने पर बचने की तरकीब सिखा रहा जापान
भारत ने एडवाइजरी जारी नहीं की, US इस साल 4 अलर्ट जारी कर चुका
भारत
से बड़ी संख्या में लोग अमेरिका जाते हैं। हाल के सालों में भारत ने
अमेरिका जाने वालों को खास एडवाइजरी जारी नहीं की है। दूसरी ओर, अमेरिका
अपने नागरिकों को भारत आने के दौरान सतर्क करता आया है। उसने आखिरी बार
अक्टूबर में आतंकी वारदात और अपराध को लेकर एडवाइजरी जारी की थी। तब उसने
जम्मू-कश्मीर की यात्रा से बचने की सलाह दी थी। वह इस साल 4 बार एडवाइजरी
जारी कर चुका है।