11 की रात को निकलेगी गणेश विसर्जन झाकियाँ

Updated on 09-09-2022 05:38 PM
जिला प्रशासन ने इस बार गणेश उत्सव झांकी और मूर्ति विसर्जन के लिए सामान्य निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी निदेर्शों के अनुसार गणेश उत्सव समितियां माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निदेर्शों का पालन करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग धीमी स्वर में ही करें। डी. जे. / धुमाल का तीव्र आवाज के साथ उपयोग करते पाये जाने पर विधि अनुकूल कार्यवाही की जावेगी, साथ ही आयोजन समिति के उपर भी कार्यवाही की जावेगी। मालवाहक वाहनों में वाहन के स्वरूप को परिवर्तित कर ध्वनि विस्तार यंत्र ( डी. जे. धुमाल, आदि) का प्रयोग किये जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही की जावेगी। गणेश विसर्जन की झांकियां 11 सितंबर को प्रारंभ होकर 12 सितंबर को महादेवघाट, रायपुर में निर्धारित स्थल में विसर्जित होगी। झांकी विसर्जन रूट शारदा चौक से जयस्तंभ, मालवीय रोड, कोतवाली चौक, सदरबाजार, सत्ती बाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती थाना, लीलीचौक, लाखेनगर, रायपुरा, महादेवघाट विसर्जन स्थल होगा।

गणेश विसर्जन महादेवघाट में नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा निर्धारित विसर्जन कुण्ड में करेंगे। गणेश उत्सव समितियां माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निदेर्शों का पालन करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग धीमी स्वर में ही करें। गणेशोत्सव समितियां झांकी आयोजन व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने एवं अग्नि दुर्घटना के बचाव हेतु अग्निशमन यंत्र एवं फायर फाईटर तथा इस कार्य हेतु चिन्हित एवं कुशल स्वयं सेवक रखेगें साथ ही उन्हे परिचय पत्र प्रदान करेगें । यातायात बाधित न किया जावे एवं यातायात सुचारू रूप से संचालित किया जावे। गणेश उत्सव समितियों की झांकियाँ शारदा चौक के पास लगाये गये स्टाल में तैनात अधिकारी / कर्मचारियों से नंबर प्राप्त करने के बाद आगे बढ़ेंगे। विसर्जन / झांकी के दौरान किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र का उपयोग एवं प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक तक कोई झांकी नहीं निकाली जावेगी।

विसर्जन उपरांत वेस्ट मटेरियल, पूजा सामाग्री, फुल कपड़े, प्लास्टिक, पेपर आदि को एकत्र कर नगर पालिक निगम द्वारा निर्धारित स्थल में रखा जावे। विसर्जन एवं झांकी के दौरान ऐसी प्रतिमा या प्रदर्शनी न हो, जिससे किसी की भावना आहत होती हो। झांकी के रूट में झांकी विद्युत तार से न टकरायें, इस हेतु झांकी उंचाई ज्यादा न हो, इसका ध्यान रखा जावे, जिससे विद्युत दुर्घटना से बचा जा सके। झांकी में प्रयोग किया जाने वाला जनरेटर अच्छी स्थिति में हो एवं उसकी विद्युत वायरिंग अच्छी स्थिति हो, ध्यान रखा जावे। झांकी किसी भी स्थान पर अधिक समय तक रोका नहीं जावेगा। निर्धारित समय एवं दूरी पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दिये गये निदेर्शानुसार झांकियों के परिचालन का पालन सुनिश्चित करेंगें।

समितियां गणेश विसर्जन झांकी में शामिल होने वाले सदस्यों एवं स्वयंसेवको की सूची, पूर्ण पता एवं मोबाईल नंबर सहित थाना प्रभारी को देना सुनिश्चित करे। मूर्ति विसर्जन हेतु यथासंभव छोटे बच्चो एवं वृद्वो को साथ में न रखा जावे। यह निर्देश तत्काल प्रभावशील होगा। निर्देश के उल्लघंन करने पर विधि अनुकूल कठोर कार्यवाही की जावेगी।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 December 2024
महासमुंद । सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ब्लॉक महासमुंद में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) और जनमन आवास योजना के लाभार्थियों तक मुख्यमंत्री का विशेष संदेश "विष्णु की पाती" के माध्यम से पहुंचाया…
 22 December 2024
मोहला।  कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक लेकर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। बैठक में योजना के क्रियान्वयन की प्रगति का मूल्यांकन…
 22 December 2024
बिलासपुर। विधायक धरमलाल कौशिक के मुख्य आतिथ्य में  बिल्हा में किसान सम्मेलन और कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार के एक साल पूर्ण…
 22 December 2024
बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर बिचौलियों और दलालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। राजस्व और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आधा दर्जन दुकानों पर दबिश दी। छापे में 1112…
 22 December 2024
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में पुलिस ने लॉज के पीछे जुआ खेल रहे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 12 हजार रुपए नकद जब्त किया गया है। सभी…
 22 December 2024
दुर्ग । भाजपा मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनमोहन शर्मा को पूर्व भाजपा खेल प्रकोष्ठ संयोजक अभिषेक टंडन जिला मीडिया प्रभारी अ जा मोर्चा और वार्ड नंबर 19 पार्षद प्रत्याशी तारा अभिषेक…
 22 December 2024
रायपुर। राज्य सरकार ने 3 आईएएस के प्रभार बदले हैं। इसमें IAS अमित कटारिया को पोस्टिंग मिल गई है। साथ ही IAS मुकेश बंसल CM सचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला है।…
 22 December 2024
रायपुर। मुख्यमंत्री साय से रविवार को मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव विक्रम सिसोदिया के नेतृत्व में मुलाकात की।इस अवसर पर भारतीय कुश्ती…
 21 December 2024
बलरामपुर। जिले में अवैध धान की आवक को रोकने और किसानों को सुगम खरीदी प्रक्रिया प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्टर राजेंद्र कटारा एवं सीईओ जिला पंचायत रेना जमील ने सीमावर्ती…
Advt.