गौतम अडानी के 'तारणहार' ने आईटीसी में बढ़ाई हिस्सेदारी, खरीद लिए करोड़ों शेयर
Updated on
17-04-2025 07:32 PM
नई दिल्ली: एनआरआई निवेशक राजीव जैन की फर्म GQG पार्टनर्स ने कोलकाता की कंपनी ITC में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। GQG पार्टनर्स ने मार्च तिमाही में 4.9 करोड़ शेयर खरीदे हैं। इससे कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 3.47% हो गई है। मार्च तिमाही के अंत में GQG पार्टनर्स इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड की ITC में 1.96% हिस्सेदारी थी। तीसरी तिमाही में यह हिस्सेदारी 1.87% थी। इसके अलावा गोल्डमैन सैश ट्रस्ट II - गोल्डमैन सैक्स GQG पार्टनर्स इंटरनेशनल अपॉर्चुनिटीज फंड के पास आईटीसी में 1.51% हिस्सेदारी थी। यह पिछली तिमाही से 30 बेसिस पॉइंट ज्यादा है। कुल मिलाकर आईटीसी में GQG की हिस्सेदारी तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 3.08% से बढ़कर 3.47% हो गई है। इसका मतलब है कि GQG पार्टनर्स ने ITC में और ज्यादा निवेश किया है।