1,500 रुपये की तेजी के साथ सोना नए रेकॉर्ड पर, जानिए कितनी पहुंच गई कीमत
Updated on
21-04-2025 01:57 PM
नई दिल्ली: सोने और चांदी के दाम में आजकल खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। MCX पर जून के सोने के वायदा भाव में सोमवार को 1,500 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। दोपहर 12.41 बजे यह 1,571 रुपये यानी 1.65% बढ़कर 96,825 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सोना 96,850 रुपये तक ऊपर गया। वहीं, चांदी के मई वायदा अनुबंधों में भी तेजी रही। यह 693 रुपये यानी 0.73% बढ़कर 95,730 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध चल रहा है, जिससे बाजार में डर का माहौल है। इस कारण सोने की कीमत में तेजी आई है। पिछले एक साल में सोना 55 बार ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है।