रोहित शर्मा की
अगुवाई में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान का आगाज
चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार डेढ
बजे शुरू होगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले इस मैच में
बारिश खलनायक का रोल अदा कर सकती है। पिछले कुछ दिनों से यहां का मौसम
अच्छा नहीं रहा है। देखने वाली बात यह होगी कि मैच के दौरान बारिश कैसे खलल
डालती है। बाद भारत बनाम पाकिस्तान भिड़ंत की करें तो टीम इंडिया के घायल
शेरों की नजरें इस मुकाबले में पाकिस्तान से पिछली हार का बदला चुकता करने
पर होगी। 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जब भारत और पाकिस्तान का आमना सामना
हुआ था तो बाबर आजम की टीम ने भारत को 10 विकेट के बड़े अंतर से धूल चटाई
थी। यह पाकिस्तान की भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत थी।
12:00 PM भारत और पाकिस्तान की टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पहुंच चुकी है। अब से ठीक एक घंटे के बाद टॉस होगा। टॉस का समय 1 बजे है, वहीं 1 बजकर 23 मिनट पर राष्ट्रगान के लिए दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी और डेढ बजे मैच शुरू होगा।
11:30 AM भारतीय पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने कमेंट्री के दौरान भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा कि अश्विन, हर्षल, पंत और हुड्डा चार ऐसे खिलाड़ी हैं जो प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे।
11:00 AM भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में आज रोहित शर्मा, केएल राहुल बनाम शाहीन अफरीदी और बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान बनाम भुवनेश्वर कुमार के बीच अच्छी जंग देखने को मिलेगी।
10:35 AM मेलबर्न से कुछ ताजा तस्वीरें सामने आई
है जिसमें देखने को मिल रहा है कि बादल छंट चुके हैं और भारत बनाम
पाकिस्तान मुकाबले से कुछ घंटे पहले यह तस्वीर राहत देने वाली है।
10:00 AM भारत में कल यानी 24 अक्टूबर को दीवाली का त्योहार मनाया जाएगा, ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी भारतीय फैंस को पाकिस्तान पर जीत के साथ तोहफा देना चाहेगी।
9:20 AM दोनों टीमों की ताकत की बात करें तो भारत की ताकत उनकी बैटिंग है, वहीं पाकिस्तान की ताकत उनकी गेंदबाजी है, ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी।
9:00 AM बात मेलबर्न के मौसम की करें तो सुबह के अपडेट के अनुसार मौसम अच्छा दिखाई दे रहा है। मगर मैच के दौरान बारिश होने की संभावनाएं हैं।