गुकेश-लिरेन की 9वीं बाजी ड्रॉ, सिर्फ 'राजा' बचा रहा:लगातार 6 बाजियां बराबरी पर छूटीं, दोनों खिलाड़ी एक-एक मैच जीते

Updated on 06-12-2024 01:19 PM

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में गुरुवार को डी गुकेश और चीन के डिंग लिरेन की 9वीं बाजी ड्रॉ रही। यह मैच किंग वर्सेज किंग पर ड्रॉ रहा यानी दोनों खिलाड़ियों के पास राजा का मोहरा बचा रहा। इस मुकाबले में 54 चालों के बाद दोनों खिलाड़ी ड्रॉ पर सहमत हुए।

32 साल के चीन ग्रैंड मास्टर लिरेन ने पहला मुकाबला जीता था, जबकि 18 साल के भारतीय ग्रैंड मास्टर गुकेश तीसरी बाजी अपने नाम की थी। दूसरी, चौथी, पांचवीं, छठी, सातवीं और आठवीं बाजी ड्रॉ रही। लगातार 6 बाजियां ड्रॉ रहीं। मुकाबले में अब तक 7 बाजियां बराबरी पर छूटीं। 9वीं बाजी ड्रॉ रहने के बाद दोनों खिलाड़ियों के 4.5-4.5 अंक हो गए हैं। चैंपियनशिप जीतने के लिए 7.5 पॉइंट चाहिए।

शुक्रवार (6 दिसंबर) को आराम का दिन है। इसके बाद दोनों खिलाड़ी शनिवार को फिर मुकाबला शुरू करेंगे। 25 लाख डॉलर (करीब 21.14 करोड़ रुपए) इनामी चैंपियनशिप में अब सिर्फ 5 मुकाबले बचे हैं। अगर 14 राउंड के बाद भी स्कोर बराबर रहता है, तो विनर तय करने के लिए ‘फास्टर टाइम कंट्रोल’ के तहत बाजियां होंगी।

किंग Vs किंग ड्रॉ क्या है

जब किसी चेस मुकाबले के दौरान चेस बोर्ड में दोनों खिलाड़ियों के राजा ही बचते हैं, तो उसे किंग वर्सेज किंग ड्रॉ कहा जाता है। ऐसी स्थिति में किसी एक खिलाड़ी के जीतने की संभावनाएं नहीं रहती हैं।

गुकेश ने कैटालान ओपनिंग की, लिरेन टाइम प्रेशर में दिखे

गुकेश ने सफेद मोहरों से कैटालान ओपनिंग की। यहां भी लिरेन ने ओपनिंग से निपटने के लिए काफी समय लिया। पहली 14 चालों में गुकेश ने जहां 15 मिनट लिए। वहीं, लिरेन ने 50 मिनट लगाए। मिडिल गेम में गुकेश को 20वीं चाल में लिरेन पर दबाव बनाने का मौका मिला, लेकिन लिरेन ने बेहतरीन चालों से गुकेश को लाभ नहीं लेने दिया।

एक समय लिरेन 30 मिनट से पीछे थे, लेकिन उन्होंने समय के दबाव के बावजूद सही चालें चलीं और मुकाबले को बराबरी पर ले आए। इस दौरान गुकेश ने अपने अतिरिक्त समय का उपयोग किया। 23वीं चाल में वे लिरेन से समय के मामले में पिछड़ गए। 24वीं चाल के बाद यह तय हो गया कि बाजी ड्रॉ रहेगी और अंत में ऐसा ही हुआ।

आखिरी में पिछड़ने लगे थे गुकेश 

9वीं बाजी की 41वीं चाल के बाद लिरेन को फायदा मिला और डी गुकेश पिछड़ने लगे थे। थोड़े ब्रेक के बाद 54वीं चाल में चेस बोर्ड में राजा बनाम राजा की स्थिति बनी और दोनों खिलाड़ी ड्रॉ पर सहमत हो गए।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में जब विराट कोहली ने…
 21 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है।…
 21 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट की घोषणा कर पूरी दुनिया को चौंका दिया। अश्विन के इस फैसले से खुद उनके पिता को…
 21 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त 5 मैच की रोमांचक टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। इस हाई प्रोफाइल सीरीज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से भी…
 21 December 2024
मोटरस्पोर्ट टूर्नामेंट जेके टायर नोविस कप 2024 का चैंपियन शनिवार, 21 दिसंबर को मिल जाएगा। यह रेस शुक्रवार और शनिवार (20 और 21 दिसंबर) को तमिलनाडु के चेट्टीपलायम के कारी…
 21 December 2024
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें 2 बड़े बदलाव किए गए हैं। पहले तीन टेस्ट…
 21 December 2024
बांग्लादेश ने तीसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 80 रनों से हरा दिया है। इस तरह बांग्लादेश ने 3 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम किया और पहली बार…
 20 December 2024
नई दिल्ली: इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लीस्टर सिटी के मिडफील्डर हम्जा चौधरी अब बांग्लादेश की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के लिए खेलेंगे। यह खबर भारतीय फुटबॉल टीम के लिए अच्छी नहीं है,…
 20 December 2024
केपटाउन: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी हरा दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम ने 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा…
Advt.