थानाध्यक्ष ने पूछे सवाल
जब थानाध्यक्ष ने कॉल करने वाले से अपना नाम और
आधिकारिक आईडी मांगी, तो वह आग बबूला हो गया। उसने दो टूक जवाब दिया, मैं मंत्री जी का OSD हूं, आप सवाल न पूछें, तुरंत कार्रवाई करें। यह बातचीत करीब 1 मिनट 23 सेकंड तक चली। थानाध्यक्ष अजय ब्रह्म तिवारी को इस बातचीत में कुछ संदिग्ध लगा। उन्होंने तुरंत जलशक्ति मंत्री के लखनऊ स्थित कार्यालय से संपर्क किया और OSD के बारे में पूछताछ की। जांच में पता चला कि मंत्री कार्यालय में ऐसा कोई OSD नियुक्त नहीं है और न ही फोन करने वाला व्यक्ति उनके कार्यालय से जुड़ा है। पुलिस अब उस मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स और लोकेशन ट्रैक कर रही है, जिससे फोन आया था। आरोपी की पहचान करने के बाद उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।