मैंने नहीं किया... एयर इंडिया पेशाब कांड में आरोपी शंकर मिश्रा के दावे पर पीड़ित महिला का आया जवाब
Updated on
15-01-2023 05:02 PM
नई दिल्ली: एयर इंडिया की उड़ान के दौरान सहयात्री शंकर मिश्रा पर पेशाब करने का आरोप लगाने वाली महिला ने शनिवार को आरोपी के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि प्रतीत होता है कि महिला ने खुद अपने ऊपर पेशाब किया था। महिला ने कहा कि मिश्रा का यह दावा पूरी तरह से झूठा और मनगढ़ंत होने के साथ ही अपमानजनक भी है। मिश्रा के वकील रमेश गुप्ता ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरज्योत सिंह भल्ला के समक्ष दिल्ली पुलिस की एक याचिका पर बहस करते हुए यह दलील दी थी। पुलिस ने अपनी याचिका में आरोपी से हिरासत में पूछताछ करने की अनुमति न देने के मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश में बदलाव का आग्रह किया था। आरोपी के वकील ने मिश्रा की ओर से कहा था मैं आरोपी नहीं हूं। कोई और होना चाहिए। ऐसा लगता है कि उसने (महिला) खुद ही पेशाब किया।