मेरे पास शब्द नहीं... अफसर बिटिया को सैल्यूट देने के बाद भावुक हुए असम डीजीपी, वीडियो वायरल
Updated on
12-02-2023 09:07 PM
नई दिल्ली: लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां, सरस्वती का मान हैं बेटियां, धरती पर भगवान हैं बेटियां, पिता की असली पहचान हैं बेटियां... ये चंद लाइनें आज असम के डीजीपी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह के लिए बिल्कुल सटीक बैठती हैं। दरअसल सिंह की अफसर बिटिया ने आईपीएस की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद जब पिता और बेटी पहली बार मिले तो दोनों ने एक दूसरे को सैल्यूट देकर अभिवादन किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो देखकर हर पिता प्राउड मोमेंट फील कर रहा है।असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक भावुक वीडियो ट्वीट किया है। यह वीडियो उनकी आईपीएस बेटी ऐश्वर्या सिंह की सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से पास आउट होते वक्त की है। इस वीडियो में दोनों एक दूसरे को सैल्यूट करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिस शख्स ने भी यह वीडियो देखा वह गदगद हो गया। वीडियो को देखकर हर कोई बोल रहा है कि एक पिता के लिए इससे बड़ा कोई प्राइड मोमेंट नहीं हो सकता है। डीजीपी को बधाई देने वालों का तांता लग गया है।