आईपीएल के एक मैच के दौरान जब जोस बटलर को आर अश्विन ने नॉन स्ट्राइक पर
रन आउट किया था तो एक अजीब बहस छिड़ गई थी कि उन्होंने खेल भावना नहीं
दिखाई। इसके बाद कई खिलाड़ियों ने इस तकनीक को अपनाया और अब इंटरनेशनल
क्रिकेट में गेंद के रिलीज होने से पहले अगर किसी बल्लेबाज के नॉन स्ट्राइक
पर क्रीज छोड़ने पर गेंदबाज स्टंप्स उड़ा देता है तो उसे रन आउट माना
जाएगा।
ऐसा ही कुछ भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच हुई वनडे सीरीज के आखिरी मैच में देखने को मिला, जब चार्ली डीन को आउट दे दिया। इसी को लेकर फिर से बहस छिड़ गई कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। हालांकि, आधिकारिक रूप से ये नियम 1 अक्टूबर से लागू होगा, लेकिन अंपायर और थर्ड अंपायर इस बात की तस्दीक अभी भी कर सकते हैं कि बल्लेबाज रन आउट है या नहीं।
इसी पर इयान बिशप का बयान आया है।कैरेबियाई दिग्गज इयान बिशप ने
नॉन स्ट्राइकर को रन आउट करने के मामले में ट्वीट किया, "सीधी और सरल बात
है। विराट कोहली और केन विलियमसन की तरह गेंद को रिलीज करने के लिए गेंदबाज
और गेंद पर अपनी नजर रखें और ऐसा करने से ये तर्क दूर हो जाते हैं।