बिजली के अवैध कनेक्शन ने ली किसान की जान:खेत गया किसान पड़ोसी के बिछाए तार की चपेट में आया; परिजनों का हंगामा

Updated on 13-09-2022 05:33 PM

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बिजली करंट से किसान की मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। उनका कहना था कि बिजली का अवैध कनेक्शन लेकर बोरवेल लगाया है, जिसके चलते उनके घर कमाने वाले की मौत हुई है। उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए शव उठाने से मना कर दिया। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।

लिमतरा पंचायत के ग्राम खपरी में रहने वाले संगुलाल टंडन किसान थे। सोमवार सुबह वे धान की निंदाई के लिए अपने खेत जाने के लिए घर से निकले थे। पड़ोसी किसान ने अपने खेत में कांटा तार लगा रखा है। इसी कांटा तार से पड़ोसी खेत के किसान सहेत्तर ने अपना बोरवेल चलाने के लिए बिजली का कनेक्शन लिया है।

बिजली कनेक्शन का तार बीच से कटा हुआ था। इसके कारण कांटा तार में भी करंट प्रवाहित हो रहा था। इससे अनजान किसान कांटा तार को छुआ, तब वह करंट की चपेट में आकर चिपक गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घंटों पड़ी रही लाश, दोपहर बाद मिली जानकारी
इस दौरान किसान की लाश वहां घंटों पड़ी रही। लेकिन, किसी की नजर नहीं पड़ी। दोपहर करीब तीन बजे ग्रामीण खेत की ओर गए, मेढ़ के पास किसान की लाश देखकर उन्होंने उनके परिजन को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन वहां पहुंच गए। फिर कुछ देर बाद पुलिस भी पहुंच गई।

कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर परिजनों ने मचाया हंगामा
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही। इससे नाराज परिजन भड़क गए। उनका कहना था कि अवैध बिजली कनेक्शन लेकर तार खींचा गया है। बोरवेल लगाने वाले किसान की लापरवाही से उन्होंने मौत होने का आरोप लगाया और तत्काल कार्रवाई करने के साथ ही मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़ गए।

इस दौरान भड़के परिजनों ने शव उठाने से भी पुलिस को रोक दिया। हालांकि, बाद में पुलिस ने समझाइश दी और जांच के बाद कार्रवाई करने का भेरासा दिलाया। साथ ही मुआवजा राशि दिलाने की बात कही। पुलिस की समझाइश पर परिजन शांत हुए, तब जाकर शाम को किसान के शव को उठवाकर अस्पताल भेजा गया। देर शाम होने के कारण उसका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 May 2025
बीजापुर। जिला बीजापुर के अंतर्गत संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर मद्देड़ (भोपालपटनम) में गुणवत्ता पूर्व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय मूल्यांकन 04 अप्रैल…
 08 May 2025
बीजापुर। सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण में उसूर ब्लॉक के संकनपल्ली ग्राम पंचायत में समाधान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें ग्राम पंचायत संकनपल्ली, ईलमिड़ी, सेमलडोडी, लंकापल्ली एवं ग्राम पंचायत एंगपल्ली…
 08 May 2025
बीजापुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुसार आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों के मांग एवं समस्या का निराकरण विभागीय अमलों द्वारा किया जा रहा है। वहीं विभागीय योजनाओं की जानकारी देते…
 08 May 2025
बीजापुर। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टबॉल वुमन चौंपियनशिप जो कि आंध्रप्रदेश के नेल्लोर में 30 अप्रैल से 03 मई तक आयोजित हुई थी जिसमें ऑल ओवर इंडिया से 96 यूनिवर्सिटी टीमों…
 08 May 2025
बिलाईगढ़। सरसींवा क्षेत्र के चोरभट्ठी गांव में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को परियोजना अधिकारी द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। मिनी आंगनबाड़ी केंद्र परसाभांठा में कार्यरत महेश्वरी साहू ने आरोप…
 08 May 2025
राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे से जिला कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में युवोदय की टीम ने भेंट की। कलेक्टर ने यूनिसेफ एवं जिला प्रशासन राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में संचालित…
 08 May 2025
राजनांदगांव। शासन की प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना बिजली की बचत की दिशा में बहुत फायदेमंद साबित हो रही है। राजनांदगांव के बैजनाथ कालोनी निवासी  अक्षय कुमार सातपुते ने बताया कि…
 08 May 2025
राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज सुबह राजनांदगांव शहर के वार्ड क्रमांक 1 से 5 में पेयजल, साफ-सफाई व्यवस्था, विद्युत एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। नवागांव सेनिटेशन पार्क…
 08 May 2025
राजनांदगांव।  सुशासन तिहार अंतर्गत आज छुरिया विकासखंड के ग्राम महाराजपुर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे…
Advt.