किऊल-गया रेलवे खंड पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, कई ट्रेनें रद्द तो कुछ का मार्ग बदला
Updated on
29-06-2024 12:00 PM
नवादाः किऊल-गया रेलखंड दोहरीकरण के अंतर्गत वारिसलीगंज और नवादा में एनआई कार्य होने के कारण ट्रेन सेवा बाधित रहेगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे द्वारा जारी सूचनाओं की जांच जरूर कर लें। बताया गया है कि किऊल-गया रेलवे लाइन पर 2 जुलाई तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, कुछ के रूट बदले गए हैं और कुछ के समय में बदलाव किया गया है। ऐसा वारिसलीगंज और नवादा में दोहरीकरण के काम की वजह से हो रहा है।