पहले भी लूट चुका था स्टोर
वीडियो कैलिफोर्निया के स्टॉकटन में स्थित सिख-7 इलेवन स्टोर का था। स्टोर के सिख मालिक और स्टोर के एक कर्मचारी ने स्टोर को लूटने की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति की डंडे पिटाई की थी। इस घटना का वीडियो पास में मौजूद एक व्यक्ति ने बनाया था और फिर यह वायरल हो गया। पुलिस अब सिख 7-इलेवन कर्मचारियों की तरफ से उस चोर पर हुए हमले की जांच कर रही है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि चोर स्टोर के मालिक को हथियार से डरा- धमका रहा था। बताया जा रहा है कि चोर ने पहले भी दो बार लूट की थी।