स्कोरबोर्ड:
भारत: 106/8 (20 ओवर)
साउथ अफ्रीका: 110/2 (16.4 ओवर)
107 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहतर नहीं हुई थी,
कप्तान रोहित शर्मा 0 के स्कोर पर आउट हुए. जबकि विराट कोहली सिर्फ 3 ही रन
बना पाए. लेकिन इसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने मैच रही पलट
दिया, दोनों ने मुश्किल पिच पर धमाकेदार बल्लेबाजी की.
सूर्यकुमार यादव ने 33 बॉल में 50 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के जड़े. दूसरी ओर केएल राहुल ने 56 मैच में 51 रनों की पारी खेली. राहुल ने 2 चौके और 4 छक्के जमाए. इस मैदान पर मुश्किल पिच थी, ऐसे में बल्लेबाजी इतनी आसान नहीं थी, फिर भी दोनों बल्लेबाजों ने नाबाद 93 रनों की पार्टनरशिप की और भारत को जीत दिला दी.
साउथ अफ्रीका की पारी
टीम इंडिया के बॉलर्स ने इस मैच में ऐतिहासिक शुरुआत की. सिर्फ 9 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका की आधी टीम आउट हो चुकी थी. भारत के अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने शुरुआती 3 ओवर में ही अफ्रीका को झटके पर झटके दिए, जिसके बाद वह पूरी तरह से उबर नहीं पाई.
हालांकि, अंत में साउथ अफ्रीका के कुछ बल्लेबाजों लाज रखी और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. एडन मर्करम ने 25, वेन पार्नेल ने 24 और अंत में केशव महाराज ने 41 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका का स्कोर 106 रन पर पहुंच पाया.
भारत की ओर से इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 3, दीपक चाहर ने 2, हर्षल पटेल को 2 और अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला. रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में सिर्फ 8 ही रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.