यात्री सुविधाओं में सुधार कर इंदौर एयरपोर्ट ने हासिल की चौथी रैंक

Updated on 07-11-2024 03:25 PM

इंदौर । देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट इस वर्ष लगातार दो तिमाही में 12वें पायदान पर रहने के बाद तीसरी तिमाही में टाप पांच एयरपोर्ट में शामिल हो गया। यात्री सुविधाओं में सुधार करते हुए इंदौर एयरपोर्ट चौथे नंबर पर पहुंच गया।


सर्वे के बाद आई रिपोर्ट के अनुसार गोवा देश का नंबर वन एयरपोर्ट बन गया है, जबकि चेन्नई दूसरा और कोलकाता तीसरे स्थान पर रहा। दूसरी तिमाही में गोवा पहले और चेन्नई दूसरे स्थान पर रहा था।


जुलाई से सितंबर की रिपोर्ट जारी हुई


एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 2024 की तीसरी तिमाही जुलाई से सितंबर की रैंकिंग रिपोर्ट जारी की है। रैंकिंग सूची में इंदौर एयरपोर्ट 4.91 अंक हासिल कर चौथे पायदान पर रहा। चेन्नई 4.93 अंक हासिल कर पहले पायदान और गोवा 4.92 अंक हासिल कर दूसरे पायदान पर रहा।


31 बिंदुओं के सर्वे में इंदौर एयरपोर्ट 29 बिंदुओं पर अंकों में सुधार किया है। सिर्फ दो बिंदुओं में दूसरी तिमाही से उसके अंक कम रहे। चेक इन क्षेत्र ढूंढने में आसानी में 4.93 अंक मिले हैं, जो दूसरी तिमाही में मिले 4.94 से 0.01 कम रहे। वहीं स्क्रीनिंग से गुजरने में आसानी में भी 0.01 अंक कम हुए हैं।


इसलिए होता है सर्वे

एयरपोर्ट पर सालाना यात्रियों की संख्या 18 लाख से अधिक होने पर एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे किया जाता है। इसे इंटरनेशनल रैंकिंग सर्वे भी कहा जाता है। एशिया पैसिफिक के 18 देशों के कुल 98 एयरपोर्ट पर यह सर्वे होता है। इसके अंतर्गत भारत में प्रमुख 15 एयरपोर्ट आते हैं। भारत के शेष घरेलू एयरपोर्ट पर कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे होता है।


नागपुर जाने वाली फ्लाइट ने 5 घंटे देरी से भरी उड़ान


इंदौर से नागपुर जाने वाली सुबह 8.20 की उड़ान तकनीकी खराबी के कारण पांच घंटा देरी से नागपुर के लिए रवाना हो सकी। उड़ान भरने से पहले विमान में पायलट को तकनीकी खराबी की जानकारी मिलने के बाद उड़ान को रोक दिया गया। विमान में बैठ चुके यात्रियों को उतारकर टर्मिनल में भेजा गया।


पांच घंटे देरी से दोपहर 1.20 विमान नागपुर के लिए उड़ान भर सका। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से नागपुर जाने वाली उड़ान को टेकआफ से पहले रोकना पड़ा। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार इंडिगो कंपनी की 6ई 7744 उड़ान जयपुर से इंदौर आकर 8.20 बजे नागपुर जाती है।


विमान में यात्रियों को बैठाने के बाद उड़ान भरने से पहले पायलट को इंजन में खराबी की जानकारी का पता चली। तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी जानकारी दी गई। इंजीनियरों को सुधार में अधिक समय लगता देखकर यात्रियों को टर्मिनल में पहुंचाया गया। कनेक्टिंग उड़ान पकड़ने वाले यात्री दूसरी उड़ान से रवाना हो गए। शेष यात्री विमान में सुधार के बाद नागपुर के लिए रवाना हुए।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
भोपाल। मेडिकल परीक्षण के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचा एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जानकारी के अनुसार कोहेफिजा पुलिस ने जयंत लोधी (22) निवासी विदिशा को चोरी के मामले…
 10 January 2025
 भोपाल। भाजपा संगठन चुनाव के दूसरे चरण में पार्टी हाईकमान ने प्रदेश के 62 जिलों के अध्यक्षों का नाम फाइनल कर लिया है। पार्टी नेताओं के अनुसार, शुक्रवार को राष्ट्रीय संगठन…
 10 January 2025
 भोपाल। मध्य प्रदेश में कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत स्थापित उद्योगों को नगरीय निकायों से अलग से फायर सेफ्टी संबंधी प्रमाण पत्र नहीं लेना होगा। औद्योगिक संगठनों की मांग पर राज्य…
 10 January 2025
 भोपाल। एम्स भोपाल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग ने कोरियोनिक विलस सैंपलिंग (सीवीएस) प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की है। यह प्रक्रिया भ्रूण में किसी भी आनुवांशिक विकार की पहचान करने में…
 10 January 2025
प्रदेश में आदिवासियों की जमीन की खरीद-फरोख्त और इस पर बेनामी कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते प्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों की जमीन और अन्य प्रॉपर्टी पर…
 10 January 2025
26 जनवरी को महू में कांग्रेस "जय भीम, जय बापू, जय संविधान" रैली करने जा रही है। इस रैली की तैयारियों को लेकर आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में…
 10 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजधानी के पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आईएफएस सर्विस मीट का शुभारंभ करेंगे। सर्विस मीट के पहले दिन वानिकी सम्मेलन का आयोजन भी…
 10 January 2025
मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों के मान्यता नियमों में बदलाव को लेकर अब स्कूल संचालक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बंगले का घेराव करेंगे। 10 जनवरी को होने…
 10 January 2025
भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज का काम 108 आरा मशीनों और ईरानी डेरा के अतिक्रमण की वजह से अटक गया है। 3 महीने बीतने के बावजूद आरा…
Advt.