मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित छात्रावास और आश्रमों का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी अधिकारियों ने छात्रावास का भ्रमण कर विद्यार्थी, अधीक्षक एवं कर्मचारियों के साथ श्रमदान कर परिसर की साफ-सफाई की। छात्रावास में स्वच्छता और भोजन गुणवत्ता की समीक्षा भी की गई। विद्यार्थियों के साथ संवाद कर उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली गई और शिकायतों का निराकरण किया गया। साथ ही विद्यार्थियों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई।