अलेप्पो सीरिया का इकॉनॉमिक हब है। अलेप्पो उत्तरी सीरिया का एक प्रमुख शहर है जो तुर्की के साथ अपनी सीमा के पास है। समाचार एजेंसी ने दावा किया कि दमिश्क और आसपास के ग्रामीण इलाकों में कई शत्रुतापूर्ण मिसाइलें गिराई हैं। सीरिया नियमित रूप से इजरायल की मिसाइलों को रोकने का दावा करता है, हालांकि सैन्य विश्लेषकों को इस तरह के दावों पर संदेह है।
फिलहाल इजरायल द्वारा किए गए हमले में कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हमलों में घायल होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। रिपोर्ट्स में स्रोतों के हवाले से बताया कि जिन विमानों पर हमला हुआ उनमें हथियार भरे हुए थे। दो महीने पहले भी दमिश्क एयरपोर्ट पर इजरायल ने बमबारी की थी।