रायपुर
राजधानी रायपुर में एक बार फिर प्रख्यात प्रवचनकर्ता जया किशोरी लोगों का
मार्गदर्शन करेंगी। स्वयं सिद्धा फाउंडेशन की ओर से यह कार्यक्रम इंडोर
स्टेडियम में 7 अक्टूबर को होने जा रहा है। इसमें जया किशोरी जी कृष्ण भक्त
चरित्र पर प्रवचन देंगी और राजधानीवासियों का मार्गदर्शन करेंगी।
फाउंडेशन की संस्थापक अनुपमा त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य यही है की जिस प्रकार समाज में युवा नशा और अपराध की तरफ अग्रसर हो रहे हंै उसके लिए कही न कहीं हमारे संस्कार और संस्कृति से भटकाव जिम्मेदार है। ऐसे भटके युवाओं को सही रास्ते पर लाना ही स्वयं सिद्धा फाउंडेशन का उद्देश्य है। जया किशोरी जी के ऐसे मार्गदर्शन पूर्ण कार्यक्रम से स्वयं सिद्धा फाउंडेशन का यह उद्देश्य कहीं न कहीं पूरा होते भी दिख रहा है। वहीं ऐसे आयोजन से यदि समाज में व्याप्त बुराइया कुछ कम होंगी तो फाउंडेशन को काफी खुशी होगी।