अभिनेता व क्रिटिक केआरके (KRK) सोशल मीडिया पर अक्सर अपने ट्वीट्स को
लेकर खबरों में रहते हैं। केआरके को ट्वीट्स के लिए कभी वाहवाही मिलती है
तो कभी उन्हें खूब ट्रोल किया जाता है। केआरके अक्सर सेलेब्स और बॉलीवुड पर
तंज कसते नजर आते हैं। इस बीच केआरके ने बिना नाम लिए सलमान खान (Salman
Khan), गॉडफादर (Godfather) का कलेक्शन और उनकी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई
किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) पर तंज कसा है। केआरके का ट्वीट
चर्चा में आ गया है।
क्या है केआरके का ट्वीट
केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, "बीते दिन बुधवार को चिरंजीवी की फिल्म
गॉडफादर रिलीज हुई और फिल्म के हिंदी वर्जन ने 50 लाख रुपये की कमाई की। तो
दर्शकों ने सीधे तौर पर इस बात का इशारा कर दिया है कि वो आने वाली फिल्म
'किसी का हाथ, किसी की टांग' के साथ क्या करने वाले हैं।" केआरके का ये
ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर रिएक्ट कर रहे
हैं।
सलमान पर कसा तंज
याद दिला दें कि केआरके का सलमान खान से पुराना पंगा है और इससे जुड़े एक
मामले में मामला कोर्ट तक भी पहुंच चुका है। हालांकि इसके बाद भी केआरके
अलग अलग तरह से सलमान खान के खिलाफ बिना नाम लिए ट्वीट करते हैं। इस ट्वीट
में भी केआरके ने गॉडफादर और 'किसी का हाथ, किसी की टांग' से सलमान खान पर
ही निशाना साधा है। बता दें कि केआरके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स के
मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोग जहां केआरके को ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ
उनके सपोर्ट में ट्वीट कर रहे हैं।