क्रिटिक व अभिनेता केआरके (KRK) अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में
रहते हैं। केआरके के ट्वीट्स और रिव्यूज सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहते
हैं। ऐसे में केआरके ने एक ट्वीट किया है, जिससे उनके फैन्स उदास हो गए
हैं। केआरके का कहना है कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan), ऋतिक रोशन
(Hrithik Roshan) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) स्टारर फिल्म विक्रम वेधा
(Vikram Vedha) के बाद वो किसी भी फिल्म का रिव्यू नहीं करेंगे।
क्या है केआरके का ट्वीट
केआरके ने सोशल मीडिया पर ऐसा ट्वीट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है
और सोशल मीडिया यूजर्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं। केआरके ने अपने ट्वीट में
लिखा, 'आई क्विट, विक्रम वेधा आखिरी फिल्म होगी जिसका मैं रिव्यू करूंगा।
आप सभी का शुक्रिया मेरे रिव्यूज पर भरोसा करने के लिए और मुझे बॉलीवुड के
इतिहास का सबसे बड़ा क्रिटिक बनाने के लिए। बॉलीवुड के सभी लोगों का भी
शुक्रिया मुझे बतौर क्रिटिक न अपनाने के लिए और मेरे रिव्यूज को रोकने के
लिए ढेर सारे केस करने के लिए।' अपने ट्वीट में केआरके ने दिल का इमोजी भी
बनाया है।
कैसा है सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
बता दें कि केआरके के इस ट्वीट पर तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं। एक ओर जहां
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स केआरके के इस फैसले से काफी खुश हैं तो दूसरी ओर
ढेर सारे फैन्स उनके इस फैसले के पीछे की वजह जानना चाह रहे हैं। इसके साथ
ही साथ कई ऐसे सोशल मीडिया यूजर्स भी हैं, जो कह रहे हैं कि ये केआरके का
टीआरपी स्टंट है और विक्रम वेधा के बाद भी वो रिव्यूज करता रहेगा। वहीं कई
फैन्स केआरके के इस ट्वीट से उदास भी हैं और ऐसा न करने के लिए कह रहे हैं।
विक्रम वेधा पर पहले भी किया था ट्वीट
याद दिला दें कि इससे पहले भी केआरके ने सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर
फिल्म विक्रम वेधा को लेकर एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में केआरके ने
लिखा था,'मैं जरूर विक्रम वेधा का रिव्यू करूंगा, अगर बॉलीवुड वाले लोगों
ने फिल्म रिलीज होने से पहले मुझे जेल में दोबारा नहीं डाला तो।' केआरके का
ये ट्वीट तेजी से वायरल हुआ था।