दो पक्षों के बीच हुए जमीनी विवाद ने ली युवक की जान, जमकर चले थे लाठी डंडे, 5 अस्पताल में लड़ रहे जंग
Updated on
07-11-2024 03:15 PM
मैहर: जिले के बेरमा गांव में जमीन का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। पूर्व दिनों जमीन को लेकर एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला किया गया था। इस विवाद में 6 लोग घायल हुए थे। जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक की आज इलाज के दौरान मौत हो गई है।5 अन्य लोगों का इलाज अभी भी जारी है। मैहर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। खूनी संघर्ष के दौरान ही परिवार के किसी सदस्य ने वीडियो बनाई और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था।जमीनी विवाद में हत्या
दरअसल, मध्यप्रदेश के मैहर जिले के बेरमा गांव में दो पक्षों के बीच पिछले कुछ समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद ने कुछ दिन पहले हिंसक रूप ले लिया था। जिसके चलते दोनों पक्षों के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी घायलों को पहले मैहर जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन जब उनकी हालत बिगड़ गई तो उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां एक युवक की हालत बेहद गंभीर थी, जिसके बाद उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो
जमीन को लेकर हुए विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला करते दिखाई पड़ रहे हैं। यह वीडियो परिवार के किसी सदस्य ने बनाई और वायरल कर दी है। इस घटना को लेकर गांव में सनसनी फैल गयी है।
इलाज के दौरान अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम
रीवा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहे युवक की हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने युवक को जबलपुर के लिए रेफर कर दिया था। जहां जबलपुर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी है।
आरोपियों की तलाश जारी
मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्ष के बीच झगड़ा हुआ था। दोनों पक्ष आपस मे एक ही परिवार के रिश्तेदार हैं। परिवारिक जमीन के बंटवारे को लेकर कोई मुद्दा था, जिस पर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। इसमें प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।