जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा एक बड़ा आपरेशन किया गया। चिकित्सकों की टीम द्वारा जांच उपरांत सफल आपरेशन करते हुए एक मरीज के पेट से 05 किलोग्राम का बड़ा ट्यूमर निकाला गया। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के दौरान पेट में ट्यूमर की वजह से मरीज काफी परेशान थी। जिनका डा. नेहा स्मृति लाल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा. राजेश बेलदार निश्चेतना विशेषज्ञ एवं नर्सिंग स्टाफ की टीम द्वारा सफल आपरेशन कर उपचार किया गया। कलेक्टर श्री राहुल देव ने इस सफल आपरेशन के लिए जिला चिकित्सालय की टीम को बधाई दी है।