रायपुर
प्रधान मंत्री छात्रवृत्ति योजना हेतु आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथी
शैक्षणिक वर्ष 2022-23 हेतु 30 नवम्बर निर्धारित की गई है। छात्रवृत्ति की
राशि लड़कों के लिए 2500 रुपए प्रतिमाह और लड़कियों के लिए 3000 रुपए
प्रतिमाह है। प्रतिवर्ष देशभर के 5500 (पांच हजार पांच सौ) पुर्व
सैनिकों/विधवाओं के पुत्र/पुत्रियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। अधिक
जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, रायपुर (छ.ग.) से कार्यालयीन
समय मे अथवा दूरभाष क्रमांक 0771-2237449 व मों. नं. 7646853020 पर सम्पर्क
कर सकते हैं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिला रायपुर, धमतरी, महासमुन्द, बलौदा बाजार एवं गरियाबन्द के सभी भूतपूर्व सैनिको एवं विधवाए जो कार्यालय में पंजीकृत हैं, उनसे आग्रह किया गया है कि जिन सेवानिवृत सैनिको के बच्चे इस वर्ष व्यवसायिक पाठ्यक्रम जो एम.सी.आई, ए.आई.सी.टी.ई. यू.जी.सी आदि जैसी संस्थाओं से मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग, मेडिकल, डेंटल, वेटनरी, एम.बी.ए. बी.बी.ए., बी.सी.ए. एम.सी.ए. बी.एड, बी फार्मा, डी. फार्मा, बी.एस.सी व्यवसायिक कोर्स एवं एप्लाईड आर्टस एवं क्राफ्टस आदि में प्रथम वर्ष में दाखिला लिये हैं व 12वीं की कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं वे सब प्रधान मंत्री छात्रवृत्ति योजना के पात्र हैं।