ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा रिलीज के लिए तैयार है।
फिल्म का ज्यादा प्रमोशन नहीं किया जा रहा है, लेकिन ट्रेलर और गानों के
दौरान ही स्टार कास्ट नजर आ रही है साथ में। वैसे आपने अब तक देखा होगा कि
जब भी 2 एक्टर्स की फिल्में रिलीज होती हैं तो दोनों साथ में प्रमोशन करते
हैं। लेकिन विक्रम वेधा के प्रमोशन्स के दौरान दोनों एक्टर्स साथ में आकर
प्रमोशन नहीं कर रहे हैं। ऋतिक और सैफ साथ में प्रमोशन नहीं कर रहे हैं।
अगर ऋतिक प्रमोशन के लिए आते हैं तो सैफ वहां नहीं होते और सैफ जब प्रमोशन
करते हैं तो ऋतिक नहीं होते। दोनों के साथ नहीं आने की वजह से ऐसी खबरें
आने लगीं कि दोनों के बीच अनबन चल रही है।
ये है वजह
लेकिन बता दें कि ऐसा नहीं है। ये सभी खबरें गलत हैं और दोनों के
बीच सब ठीक है। सैफ और ऋतिक के साथ में प्रमोशन नहीं करने की एक अलग वजह
है। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक ये एक मार्केटिंग स्ट्रैटेजी है।
फिल्म में दरअसल, दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हुए हैं। ट्रेलर में दोनों
के बीच जो टक्कर दिख रही है उसे मेकर्स बरकरार रखना चाहते हैं। वे नहीं
चाहते कि प्रमोशन के दौरान दोनों के बीच का अच्छा बॉन्ड दिखे जिस वजह से
फिल्म में दोनों के बीच की टक्कर देखने के लिए जो फैंस की एक्साइटमेंट है
वो खत्म ना हो। अब क्या सच में यही वजह है या नहीं ये तो दोनों स्टार्स ही
जानते होंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा पहले फिल्म वॉर के दौरान भी किया गया था। ऋतिक और टाइगर श्रॉफ ने साथ में फिल्म का प्रमोशन नहीं किया था, लेकिन फिल्म के सक्सेस होने के बाद जब फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई तब दोनों एक्टर्स साथ में आए थे। तो देखते हैं कि विक्रम वेधा की रिलीज के बाद क्या सैफ और ऋतिक साथ में आते हैं या नहीं।