लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मंगलवार को उज्जैन स्थित मातृ एवं शिशु अस्पताल चरक भवन का निरीक्षण किया। मंत्री डॉ. चौधरी ने अस्पताल में बनाई गई सुमन हेल्प डेस्क, केंटीन, ओपीडी, वार्ड, प्रसूति सहायता कक्ष का भी अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल में उपचाररत मरीजों से चर्चा की और उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय शर्मा और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी साथ थे।