पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक बहुत ही बड़ी
गलती ऑन कैमरा कर दी और अब ये वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रहा है।
इस वीडियो को जो भी पाकिस्तानी फैन देखेगा, उसका खून खौलना तय है, क्योंकि
जब रिजवान अपने फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे थे तो उन्होंने अनजाने में एक
बड़ी गलती कर दी, जिसके लिए उनकी आलोचना हो रही है।
दरअसल, ऑटोग्राफ देते-देते मोहम्मद रिजवान ये भूल गए कि वे अपने पैर से पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा उठा रहे हैं। उनको इस बात का ज्ञान बाद में भी नहीं हुआ, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तानी फैंस द्वारा सौंपे गए कैप, टीशर्ट और फ्लैग पर अपना ऑटोग्राम दिया और उन्हें वापस उन्हीं को दे दिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें पाकिस्तानी नागरिकों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।