मुनव्‍वर फारूकी को खत्‍म करना है... UK से शूटर को आया था फोन, जेल में कैद लॉरेंस बिश्‍नोई ने दिया था ऑर्डर

Updated on 16-10-2024 12:35 PM
जेल में बंद गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई और उसकी हिट लिस्‍ट डराने वाली है। बाबा सिद्दीकी हत्‍या और सलमान खान को लगातर जान से मारने की धमकी के बीच, अब मुनव्‍वर फारूकी को लेकर भी चिंता बढ़ गई है। कॉमेड‍ियन और 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्‍वर को सितंबर महीने में निशाना बनाया गया था। लेकिन वह बाल-बाल बच गए। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने अब जांच में पाया गया है कि स्टैंड-अप कॉमेडियन की हत्‍या की साजिश के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का ब्रिटेन में बैठा सहयोगी है, जिसने दिल्ली में दो लोगों को मर्डर की सुपारी दी थी।

संयोग से, 13 सितंबर को दिल्‍ली के ग्रेटर कैलाश-1 में इलाके में हुई एक अफगान जिम मालिक की हत्या की जांच के दौरान इसका खुलासा हुआ। पुलिस जब जिम मालिक की हत्‍या के गुनहगारों पर दबिश बना रही थी, तब एक शूटर को गिरफ्तार किया गया था, जिसे ब्रिटेन में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा ने भर्ती किया था। पूछताछ के दौरान उसने चौंकाने और डराने वाले खुलासे किए।

शूटर ने कहा- मुनव्‍वर के होटल के में की गई रेकी


पुलिस के मुताबिक, अफगान नागरिक नादिर शाह की हत्या के बाद 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जांच में पाया गया कि इस हमले के पीछे भी लॉरेंस बिश्नोई का हाथ था। एक सूत्र ने 'इंडियन एक्‍सप्रेस' को बताया, 'इन लोगों से पूछताछ करने पर, पुलिस को पता चला कि उनमें से कुछ ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एक प्रमुख होटल की रेकी भी की थी, लेकिन उस समय उन्हें अपने टारगेट के बारे में पता नहीं था।'

नाम नहीं पता था, कहा गया मुस्‍ल‍िम कॉमेडियन है


केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने यह इनपुट दिल्ली पुलिस के साथ शेयर किया था। जानकारी दी थी कि बिश्नोई के गिरोह की हिट लिस्ट में एक मुस्लिम कॉमेडियन शामिल है, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वह कौन है। उसी समय दिल्ली पुलिस की एक टीम नादिर शाह की हत्या की जांच कर रही थी। पिछले महीने जब यह टीम न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के होटल सूर्या में गई तो पाया कि वहां ठहरे मेहमानों की लिस्‍ट में मुनव्‍वर फारूकी का नाम भी था। वह एल्‍व‍िश यादव के साथ एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग में भाग लेने के लिए दिल्ली में आए थे।

पुलिस ने बीच में रुकवाया मैच, मुंबई भेजे गए मुनव्‍वर फारूकी


पुलिस की टीम इसके बाद आनन-फानन में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पहुंची, जहां यह मैच खेला जा रहा था। सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए मैच को बीच में रुकवाया गया और मुनव्‍वर फारूकी को इस इनपुट की जानकारी दी गई। इसके तुरंत बाद मुनव्‍वर दिल्‍ली छोड़ वापस मुंबई चले गए। दिल्ली पुलिस ने उन्हें सुरक्षा दी और मुंबई में भी अध‍िकारियों से कॉमेडियन की सुरक्षा को लेकर बात की।

होटल में रुके थे जेल से जमानत पर रिहा दो अपराधी


सूत्र के हवाले से आगे कहा गया है, 'पुलिस ने न्‍यू फ्रेंड्स कॉलोनी पास के नेहरू प्लेस इलाके में एक होटल की गेस्‍ट लिस्‍ट खंगाली थी। पता चला कि वहां जेल से जमानत पर रिहा हुए दो लोग ठहरे हुए थे। पूछताछ में शूटर ने दावा किया कि रोहित गोदारा ने उससे फोन पर संपर्क किया था। कहा था कि मुनव्‍वर फारूकी को खत्‍म करना है। उसने बताया कि कॉमेडियन को निशाना बनाने के लिए उसने अपने सहयोगियों के साथ मुंबई और दिल्ली में रेकी की थी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 December 2024
मलयालम साहित्य के दिग्गज और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता एमटी वासुदेवन नायर का केरल के कोझिकोड के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बुधवार को निधन हो गया। वह 91 साल के थे।…
 26 December 2024
कटरीना कैफ और विक्की कौशल को बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक माना जाता है। दोनों ने 25 दिसंबर को क्रिसमस साथ में सेलिब्रेट किया। इस मौके पर कटरीना…
 26 December 2024
टीवी एक्टर रोहिताश्व गौर ने 'भाबी जी घर पर हैं' सीरियल में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है। अब उनकी बेटी गीति भी उनके नक्शे कदम…
 26 December 2024
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग पर मची भगदड़ के बाद तेलुगू फिल्ममेकर्स को कड़ा संदेश दिया है। टॉलीवुड के निर्देशकों, निर्माताओं…
 23 December 2024
बॉक्‍स ऑफिस पर रविवार को जहां अल्‍लू अर्जुन की 'पुष्‍पा 2' ने नया इतिहास रच दिया है, वहीं शुक्रवार को रिलीज हई 'वनवास' की हालत पस्‍त है। 'गदर 2' फेम…
 23 December 2024
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट 'दिल-लुमिनाटी' को लेकर काफी चर्चा में रह रहे हैं। हाल ही में चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट के दौरान विवाद के बाद अब मुंबई…
 23 December 2024
'बिग बॉस 18' की गेस्ट कंटेस्टेंट बनने के बाद 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3' फेम शालिनी पासी 'वीकेंड के वार' पर नजर आईं। सलमान खान ने इस शो को…
 23 December 2024
सिंगर मीका सिंह विवादों में रहने का कौई मौका नहीं छोड़ते हैं। उनका कहना है कि अच्छी हो या बुरी, बात उनके ही बारे में होनी चाहिए। एक इंटरव्यू में…
 23 December 2024
भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में जयदीप अहलावत का फर्स्ट लुक रिवील किया गया…
Advt.