मध्यप्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम मौजूदा सीजन के टॉप-4 राउंड में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी है। बुधवार को मध्यप्रदेश की टीम ने सौराष्ट्र को 6 विकेट से हराया। मप्र की ओर से वेंकटेश अय्यर ने दोहरा प्रदर्शन किया। उन्होंने 33 बॉल पर नाबाद 38 रन की पारी खेली। साथ ही 2 विकेट भी चटकाए।
इधर, बेंगलुरु में बड़ौदा ने बंगाल को 173 रन का टारगेट दिया है। बंगाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। मुंबई-विदर्भ मैच 1:30 बजे से और दिल्ली-उत्तर प्रदेश क्वार्टर फाइनल मैच शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा।
1. मप्र बनाम सौराष्ट्र: वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 38 रन बनाए, 2 विकेट भी झटके
अलूर में मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग कर रही सौराष्ट्र ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया। मध्यप्रदेश ने 174 रन का टारगेट 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। एमपी की ओर से अर्पित गौड़ ने 29 बॉल पर 42 रन बनाए, जबकि कप्तान रजत पाटीदार ने 18 बॉल पर 28 रन जोड़े। वेंकटेश अय्यर 38 रन पर नाबाद लौटे। सौराष्ट्र की ओर से चिराग जानी ने 45 बॉल पर नाबाद 80 रन की पारी खेली। शेष बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर सके। मप्र की ओर से वेंकटेश अय्यर और आवेश खान ने 2-2 विकेट झटके। त्रिपुरेश सिंह, शिवम शुक्ला और राहुल बाथम को एक-एक विकेट मिला।
2. बंगाल बनाम बड़ौदा: शाश्वत रावत की पारी से बड़ौदा ने 173 रन का टारगेट दिया
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। बड़ौदा की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। ओपनर शाश्वत रावत ने 26 बॉल पर 40 रन की पारी खेली। अभिमन्यु सिंह राजपूत ने 34 बॉल पर 37 रन का योगदान दिया। शिवालिक सिंह ने भी 24 रन बनाए।
बंगाल की ओर से मोहम्मद शमी, कनिष्क सेठ और प्रदीप्ता प्रामाणिक ने 2-2 विकेट लिए। एक विकेट सक्षिम चौधरी को मिला।
टॉप-8 टीमों का लीग राउंड का सफर…
1. विदर्भ : सबसे कम 4 मैच जीते
जितेश शर्मा की नेतृत्व वाली विदर्भ की टीम ने ग्रुप स्टेज में सबसे कम 4 मैच जीतकर टूर्नामेंट के अगले राउंड में पहुंची। इस दौरान टीम को चंडीगढ़ के हाथों एक करीबी हार झेलनी पड़ी। एक मैच रद्द भी हुआ।
2. मुंबई : टेबल के टॉप पर रही, 6 में से 5 मैच जीते
ग्रुप स्टेज में 6 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की। टीम को केवल केरल के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। इस तरह मुंबई ने टेबल टॉपर के रूप में सीधे क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया।
3. दिल्ली : लगातार 5 मैच जीते, आखिरी मैच जीतकर टॉप-8 में
टीम ने लगातार 5 मैचों में जीत के साथ शुरुआत की। हालांकि, लीग स्टेज के छठे मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी। लेकिन अपना आखिरी लीग मैच जीतकर सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
4. उत्तर प्रदेश: प्री-क्वार्टर फाइनल में आंध्रा को हराया
सबसे आखिर में टॉप-8 में पहुंची। ग्रुप स्टेज में 5 जीत और 2 हार के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। वहां टीम ने आंध्र को 4 विकेट से मात देकर अगले राउंड में जगह बनाई।
5. बंगाल : लीग राउंड में जीत की दो हैट्रिक लगाई
टूर्नामेंट की शुरुआत जीत की हैट्रिक के साथ की थी। लेकिन अपने चौथे मुकाबले में टीम को मध्य प्रदेश के हाथों हार झेलनी पड़ी। हालांकि, टीम ने फिर लगातार 3 मैचों में जीत हासिल की।