कतर के फीफा वर्ल्ड कप से दूर रहें दुनियाभर के मुसलमान... आतंकवादी संगठन अल-कायदा ने दी धमकी
Updated on
21-11-2022 04:37 PM
दोहा :कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। पूरी दुनिया से फुटबॉल फैंन इसमें हिस्सा लेने के लिए खाड़ी देश पहुंच रहे हैं। इस बीच आतंकवादी संगठन अल-कायदा ने दुनियाभर के मुसलमानों को कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप से दूर रहने की चेतावनी दी है। हालांकि अल-कायदा ने टूर्नामेंट के संबंध में हमले या हिंसा की धमकी नहीं दी है। एक निगरानी समूह की रिपोर्ट में इस बयान की जानकारी दी गई है। अल-कायदा की क्षेत्रीय शाखा अरब प्रायद्वीप में अल-कायदा (Al-Qaeda in the Arabian Peninsula) ने वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए कतर की आलोचना की है।यमन स्थित शाखा ने 'अनैतिक लोगों, समलैंगिकों, भ्रष्टाचारियों और नास्तिकों को अरब प्रायद्वीप में बुलाने' के लिए कतर की आलोचना की है। 'अरब प्रायद्वीप में अल-कायदा' ने कहा कि इस टूर्नामेंट ने 'मुस्लिम देशों के कब्जे और उनके उत्पीड़न' से ध्यान हटाने का काम किया है। संगठन ने कहा, 'हम अपने मुस्लिम भाइयों को इस आयोजन में शामिल न होने की चेतावनी देते हैं।' एसआईटीई इंटेलीजेंस ग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार ये बयान टूर्नामेंट की शुरुआत से एक दिन पहले जारी किए गए हैं।