भारत में सात दशक पहले विलुप्त हुए चीतों की आबादी को फिर से बसाने की
परियोजना के तहत नामीबिया से लाकर मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूनो
राष्ट्रीय उद्यान में एक दिन पहले छोड़े गये आठों चीते इस उद्यान में
अधिकांश समय अपने-अपने विशेष बाड़े में विचरण एवं आराम करते हुए नजर आये।
इससे लगता है कि वे धीरे-धीरे अपने नये परिवेश के वातावरण में ढल रहे हैं।
इनकी निगरानी एवं अध्ययन कर रहे विशेषज्ञों ने बताया कि इसके अलावा,
दूसरे दिन भी ये सभी चीते अपने नये बसेरे को बड़ी उत्सुकता से निहारते रहे
और स्वस्थ एवं तंदुरूस्त दिखे।