इस्लामाबाद : भारत से सरहद पार कर गई अंजू पूरे पाकिस्तान में घूम रही है। हाल ही में अंजू और नसरुल्लाह को इस्लामाबाद में देखा गया जहां एक बिजनेसमैन ने उन्हें तोहफे दिए। इतना ही नहीं एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बातचीत में अंजू और नसरुल्लाह अपने निकाह की खबरों की पुष्टि करते भी नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के बिजनेसमैन इस्लाम कबूल करने के जिस हिसाब से अंजू को तोहफे दे रहे हैं, नसरुल्लाह की तो मानों घर बैठे लॉटरी लग गई है। पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि पाकिस्तान के बिजनेसमैन से लेकर ब्यूरोक्रेट और नेता अंजू के सुर्खियों में रहने का फायदा उठा रहे हैं।
अंजू से निकाह कर नसरुल्लाह की किस्मत खुल गई है। बीते दिनों पाकिस्तान के दो बिजनेसमैन अपर दीर स्थित नसरुल्लाह के घर पहुंचे और दोनों को शादी की बधाई दी। इस बधाई में प्लॉट और चेक सहित कई तोहफे शामिल थे। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए थे। अब खबर है कि दोनों इस वक्त इस्लामाबाद में हैं जहां एक व्यवसायी राजा मुहम्मद ताबिश ने उन्हें चेक और अन्य गिफ्ट्स देकर बधाई दी।
रिपोर्टर ने अंजू को कहा 'फातिमा'
एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने अंजू और नसरुल्लाह से बातचीत भी की जिसमें वह उनके सामने स्पष्ट कहता है कि 'मैं इस वक्त मौजूद हूं अंजू के साथ, जो अब फातिमा हैं'। बातचीत में अंजू ने बताया कि वह पाकिस्तान में मिल रहे प्यार से काफी खुश है और वह वहीं रहना चाहती है। उसने कहा कि पाकिस्तान के बारे में मैं जैसा सुनती थी, यह उससे बिल्कुल अलग है। अंजू का वीजा 20 अगस्त को खत्म हो जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि वह और नसरुल्लाह पाकिस्तान सरकार से वीजा बढ़ाने की अपील करने इस्लामाबाद गए हैं।
नसरुल्लाह ने सुनाई 'लव स्टोरी'
BOL न्यूज चैनल से बातचीत में नसरुल्लाह ने बताया कि उसकी और अंजू की दोस्ती कैसे हुई। उसने कहा, '2019 में सोशल मीडिया के माध्यम से हमारी बातचीत शुरू हुई थी। जब अंजू भारत से आई तो परिवार वालों ने भी खुशी-खुशी उसे स्वीकार कर लिया और किसी को कोई नाराजगी नहीं है।' एक पाकिस्तानी यूट्यूबर से बातचीत में नसरुल्लाह ने कहा कि जब मैंने अंजू को अपर दीर के वीडियो और तस्वीरें भेजीं तो वह यहां आने के सपने देखने लगी। यहीं से दोनों की लव स्टोरी आगे बढ़ी।