स्वर्गीय ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर नीतू कपूर ने उनके साथ
एक शानदार तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में दोनों का अंदाज पहले कभी नहीं
देखा गया। अपने फोटो एलबम से नीतू कपूर ने इस तस्वीर को शेयर कर ऋषि कपूर
के बिंदास अंदाज की यादा दिला दी है।
ऋषि कपूर को नीतू कपूर के 70वीं बर्थ एनिवर्सरी पर यूं दी बधाई
नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस Unseen तस्वीर को पोस्ट किया है। इस
पुरानी फोटो में नीतू कपूर और ऋषि कपूर एकदम मस्ती के मूड में नजर आ रहे
थे। तस्वीर में उन्होंने आकर्षक प्रोप्स को पहन कर पेाज दिए थे। ऋषि कपूर
इस तस्वीर में ओवरसाइज कलरफुल का ग्लासिस पहने दिख रहे हैं वहीं नीतू कपूर
को तस्वीर में एक रंगीन कलरफुल स्ट्रिंग पहने देख सकते हैं। नीतू कपूर ने
इस तस्वीर को शेया करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो।’ उनके इस
पोस्ट पर एक्टर के फैन्स ने उन्हें याद करते हुए नीतू कपूर को बधाई दी है।
एक फैन ने बधाई देते हुए लिखा, .हैप्पी बर्थडे लिजेंड।’ फैन्स के अलावा
बहुत से इंडस्ट्री सेलेब्स ने भी नीतू की इस पोस्ट पर प्यार जाहिर किया
है।