भोपाल के जीजी फ्लाईओवर की नई डेडलाइन:गायत्री मंदिर छोर की आरई वॉल इसी माह पूरी होगी

Updated on 12-10-2024 11:32 AM

गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक 2.7 किमी निर्माणाधीन जीजी फ्लाईओवर की नई डेडलाइन अब 15 नवंबर तय कर दी गई है। गणेश मंदिर के पास लगा मेट्रो का स्ट्रक्चर हट गया है। वल्लभ भवन छोर पर डामरीकरण अंतिम दौर में है।

गायत्री मंदिर छोर पर फ्लाईओवर की ढाल (आरई वॉल) इस महीने के आखिर तक तैयार हो जाएगी। बिजली फिटिंग, ट्रैफिक सिग्नल और रोड साइनेज जैसे काम जोड़ लें तो 15 नवंबर तक फ्लाईओवर पूरी तरह तैयार हो सकता है। उद्घाटन की तारीख सीएम डॉ. मोहन यादव और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह की सहमति से तय होगी।

फ्लाईओवर की सभी एप्रोच रोड पर बिटुमिनस कांक्रीट किया जा रहा है। जानकारों के अनुसार बिटुमिनस कांक्रीट से बनी रोड कम से कम 5 साल चलती है, जबकि साधारण डामर से बनी रोड को अमूमन हर साल बारिश के बाद पैचवर्क की जरूरत पड़ती है। गणेश मंदिर एंड से फ्लाईओवर को सावरकर सेतु से जोड़ने वाली सड़क भी अगले सप्ताह तक तैयार हो जाएगी।

मैनिट तैयार कर रहा पूरे रूट का प्लान

फ्लाईओवर के लिए पीडब्ल्यूडी मैनिट के सहयोग से ट्रैफिक प्लान बना रहा है। मैनिट इन दिनों इसके लिए ग्राउंड पर सर्वे कर रहा है, ताकि फ्लाईओवर के ऊपर और नीचे से गुजरने वाले संभावित ट्रैफिक का ठीक-ठीक अनुमान लगाया जा सके। पीडब्ल्यूडी ने फ्लाईओवर की प्लानिंग के समय कहा था कि आरकेएमपी स्टेशन, एमपी नगर, वल्लभ भवन और सुभाष नगर की ओर आने-जाने वाले ट्रैफिक का करीब 60 फीसदी आरओबी के ऊपर से गुजर जाएगा। ब्रिज से उतरने और चढ़ने वाले और नीचे से गुजरने वाले ट्रैफिक को गणेश मंदिर, गायत्री मंदिर और वल्लभ भवन सिरों पर रेगुलेट करने का प्लान बन रहा है।

दो लाख आबादी को सीधा फायदा

एमपी नगर, अरेरा हिल्स और आरकेएमपी रोज आने-जाने वाली करीब दो लाख आबादी को फ्लाईओवर से सीधा फायदा होगा। बावड़िया कला और कोलार से एमपी नगर होते हुए मेन स्टेशन जाने वाले लोग बावड़िया आरओबी, सावरकर सेतु, जीजी फ्लाईओवर और सुभाष आरओबी का उपयोग करेंगे। बड़े इलाके को जाम से राहत मिलेगी।

15 हजार से अधिक पीसीयू...

इस रोड पर पीक ऑवर में 15 हजार से अधिक पीसीयू होता है। एमपी नगर का यह इलाका ट्रैफिक के लिहाज से सबसे व्यस्त है। रोज जाम के हालात बनते हैं।

सभी बाधाएं दूर, 15 नवंबर तक पूरा होगा जीजी फ्लाईओवर की सभी बाधाएं दूर हो गईं हैं। इस महीने के अंत तक गायत्री मंदिर की आरई वॉल भी तैयार हो जाएगी। हमने ब्रिज को तैयार करने के लिए 15 नवंबर की डेडलाइन तय की है। - आरके मेहरा, ईएनसी, पीडब्ल्यूडी



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 January 2025
कलियासोत और मिडोरा सहित आसपास बाघिन और उसके शावक की गतिविधियों को देखते हुए भोपाल वन मंडल ने मदरबुल फार्म, कलियासोत और तेरह शटर के आसपास भारी वाहनों के आवागमन…
 12 January 2025
वॉट्सऐप पर एक पर्चा वायरल होता है और प्रदेश के 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट की टेंशन शुरू हो जाती है कि क्या वाकई पेपर लीक हो गया? क्या फिर…
 12 January 2025
भोपाल के निशातपुरा इलाके में शनिवार शाम कंस्ट्रक्शन ठेकेदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोप पांच आदतन अपराधियों पर लगा है। मृतक के निर्माणाधीन मकान की बल्ली…
 12 January 2025
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर डेढ़ माह से व्यवस्थित और नियोजित वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं है। इसका बड़ा कारण पार्किंग ठेकेदार का ठेका छोड़ देना है।…
 12 January 2025
पिछले साल 6 अक्टूबर को भोपाल के बगरोदा में एक फैक्ट्री से 1814 करोड़ की एमडी ड्रग्स पकड़ी गई थी। इसके बाद पुलिस और एमपी औद्योगिक विकास निगम ने कंपनी…
 12 January 2025
हरियाणा के गुरुग्राम में 7 जनवरी को मध्यप्रदेश एटीएस की कस्टडी में बिहार के मधेपुरा के 23 वर्षीय हिमांशु की मौत हो गई। उसका बिल्डिंग से गिरने का वीडियो भी…
 12 January 2025
हमीदिया अस्पताल के मैनेजमेंट ने 400 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी है। इसी बीच 50 से अधिक कर्मचारियों को इस महीने की 20 तारीख तक सेवा समाप्ति के लेटर दिए…
 12 January 2025
 भोपाल। प्रयागराज में रविवार से शुरू हो रहे महाकुंभ में शामिल होने देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस अवसर को साइबर ठग भी भुनाने में जुट गए हैं। दूसरे…
 12 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश एटीएस को हरियाणा के गुरुग्राम में एक फ्लैट से साइबर धोखाधड़ी और डिजिटल अरेस्ट की गतिविधियों को अंजाम दिए जाने के पुख्ता साक्ष्य मिले हैं। यहां से हिरासत…
Advt.