नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'अपने नेता को जानों' कार्यक्रम के तहत देशभर से आए युवाओं के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को महापुरुषों की जीवनी पढ़ने की सलाह दी। पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से सीख लेने की सलाह देते हुए कहा कि आपने नेताजी के जीवन का गहराई से अध्ययन किया होगा। अब गहराई से किया है या गूगल से ये तो नहीं पता। आजकल लोग गहराई से नहीं गूगल से अध्ययन करते हैं। युवाओं के साथ पीएम मोदी ने अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। देशभर से आए इन युवाओं का चयन नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए हुआ, सोमवार को ये छात्र संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे।