गरीबों तक नहीं पहुंच रहा एक-तिहाई सरकारी अनाज, कहां चले जाते हैं 2 करोड़ टन गेहूं और चावल?

Updated on 18-11-2024 01:39 PM
नई दिल्ली: सरकार की तरफ से भेजा जा रहे करीब एक- तिहाई अनाज गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है। एक आर्थिक थिंक टैंक की तरफ से जारी एक पेपर में खुलासा किया गया है कि भारतीय खाद्य निगम और राज्य सरकारों द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले लगभग 28 प्रतिशत अनाज कभी भी इच्छित लाभार्थियों तक नहीं पहुंचता है। इससे सरकारी खजाने को 69,000 करोड़ रुपये से अधिक का आर्थिक नुकसान होने का अनुमान है। साथ ही, इस प्रणाली में तत्काल सुधार की मांग की गई है।

घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण (एचसीईएस) और एफसीआई के अगस्त 2022 से जुलाई 2023 तक के मासिक उठाव के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है। पेपर का अनुमान है कि 20 मिलियन टन चावल और गेहूं अपने इच्छित लाभार्थियों तक पहुंचने में विफल रहते हैं। आईसीआरआईईआर में इंफोसिस के चेयर प्रोफेसर अशोक गुलाटी ने कहा कि यह एक वार्षिक घाटा है। यह कहां जा रहा है? शायद इसे खुले बाजार या निर्यात के लिए भेजा जा रहा है।

सरकारी खजाने पर 69 हजार करोड़ का बोझ


इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 20 मिलियन टन चावल और गेहूं का रिसाव एक बड़ा वित्तीय बोझ है। उस वर्ष गेहूं और चावल की आर्थिक लागत को ध्यान में रखते हुए जिससे सरकारी खजाने पर 69,108 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। हालांकि, यह आंकड़ा 2011-12 में दर्ज 46% लीकेज से एक महत्वपूर्ण सुधार दर्शाता है, लेकिन यह अभी भी इंगित करता है कि मुफ्त/सब्सिडी वाले अनाज का एक बड़ा हिस्सा इच्छित लाभार्थियों तक नहीं पहुंच रहा है।

पीडीएस लीकेज में पूर्वोत्तर टॉप पर

यह लेटर कहता है कि सरकार की तरफ से नियुक्त पैनल की 2015 की रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। इसने यह भी कहा कि 2016 में उचित मूल्य की दुकानों (राशन की दुकानों) में पॉइंट ऑफ सेल (POS) मशीनों की शुरुआत ने कुछ अंतर को पाटने में मदद की है, लेकिन लीकेज अभी भी काफी है। इसमें कहा गया है कि पीडीएस लीकेज के मामले में पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड शीर्ष तीन राज्य हैं, उसके बाद गुजरात है।

पूर्वोत्तर राज्यों में डिजिटलीकरण की कमी को अधिक लीकेज के प्रमुख कारणों में से एक माना गया है। पेपर में कहा गया है कि बिहार और पश्चिम बंगाल ने पिछले एक दशक में पीडीएस लीकेज में उल्लेखनीय कमी हासिल की है। बिहार में यह 2011-12 में 68.7% से घटकर 2022-23 में सिर्फ़ 19.2% रह गया। पश्चिम बंगाल में 69.4% से घटकर 9% रह गया।

किस राज्य में कितनी लीकेज


पेपर के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पीडीएस लीकेज का अनुमान 33% है। लीक हुए अनाज की कुल मात्रा के मामले में यह राज्य सूची में सबसे ऊपर है। पेपर में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में साइफनिंग की दर बहुत अधिक है। इसमें अक्सर अनाज को खुले बाजार में वापस भेज दिया जाता है। पेपर में कहा गया है कि पीडीएस के लिए लाभार्थियों के राशन कार्ड को आधार से जोड़ने से वितरण की प्रभावशीलता बढ़ी है, लेकिन पीडीएस में लीकेज अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है।

डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम के बावजूद लीकेज


पेपर के अनुसार डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम के कार्यान्वयन के बावजूद, लीकेज जारी है, जिससे न केवल बेहतर निगरानी की आवश्यकता है, बल्कि पीडीएस भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए संरचनात्मक सुधारों की भी आवश्यकता है," पेपर के अनुसार। इसने पीडीएस प्रणाली में प्रमुख सुधारों का सुझाव दिया है। इसमें लाभार्थी लक्ष्यीकरण की सटीकता में सुधार और फूड टिकट या वाउचर प्रणाली और प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण में परिवर्तन की संभावना तलाशना शामिल है।

इससे पारदर्शिता बढ़ सकती है, अकुशलता कम हो सकती है और पोषण सुरक्षा सुनिश्चित हो सकती है। भारत दुनिया के सबसे बड़े पीडीएस में से एक का संचालन करता है। यह लगभग 81.4 करोड़ लोगों को चावल और गेहूं सहित मुफ्त लाभ देना है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 December 2024
लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। दोनों बदमाशों का एनकाउंटर 4 घंटे के अंदर किया। पहला…
 24 December 2024
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आज जारी की जा सकती है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने मंगलवार को बैठक की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस…
 24 December 2024
भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा और उसके दोस्त चेतन गौर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार देर रात मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है।…
 24 December 2024
पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ केस में अल्लू अर्जुन से करीब 2 घंटे से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अल्लू अर्जुन से पूछा कि क्या वे घटना…
 24 December 2024
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को फेक आईडी और डॉक्यूमेंट्स बनाने वाले रैकेट के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 5 सदस्य बांग्लादेशी हैं। यह लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों के…
 24 December 2024
देश के 3 राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी के चलते हिमाचल में दो नेशनल हाईवे समेत 30 सड़कें बंद हो गई हैं।शिमला…
 24 December 2024
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (CFSL) की एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें कई सनसनीखेज खुलासे हैं।…
 24 December 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस वी रामासुब्रमण्यन को सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष नियुक्त किया। अब कांग्रेस ने उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं।कांग्रेस की…
 24 December 2024
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी दिल्ली की सब्जी मंडी पहुंचे। इसका वीडियो उन्होंने मंगलवार सुबह शेयर किया। सब्जी मंडी में राहुल कुछ महिलाओं से बात…
Advt.