रायपुर
ओड़िशा के काँटाबाजी में लक्ष्मी ज्वेलर्स का संचालक घनश्याम सोनी ने रायपुर के सदर बाजार में स्थित ए. एस ज्वेलर्स औऱ मीनाक्षी ज्वेलर्स से 63 लाख 63 हजार का सोना और डायमंड लेने के बाद अब अपनी ज्वेलरी दुकान बंद कर फरार हो गया है। दोनों सराफा कारोबारियों ने कोतवाली थाने में घनश्याम सोनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, पुलिस धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुट गई है।
दरअसल काँटाबाजी (ओडिशा) लक्ष्मी ज्वेलर्स के संचालक घनश्याम सोनी अपने ग्राहकों को दिखाने के बहाने 4 से 6 दिन के लिए सोने के अलग – अलग आभूषण रायपुर के ए एस ज्वेलर्स से लेकर गया था, लेकिन 1 माह बाद भी सोने के आभूषण वापस नही किया गया। सोने की कीमत 27 लाख, 10 हजार, 870 रुपए बताई जा रही है। इसके बाद ए. एस ज्वेलर्स के संचालक संजय जैन को जानकारी मिली कि वह दुकान बंद कर फरार हो गया है। साथ ही घनश्याम सोनी द्वारा रायपुर के एक औऱ सराफा व्यापारी मीनाक्षी ज्वेलर्स के संचालक पलाश चौरडिया के साथ भी 36 लाख 52 हजार की धोखाधड़ी की गई है। इसी तरह घनस्याम सोनी ने दो सराफा व्यापारियों से 63 लाख 63 हजार की धोखाधड़ी की गई है। संजय जैन ने कोतवाली थाना में घनस्याम सोनी ने खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है। पुलिस ने धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुट गई है।