C-KYC डेटा शेयरिंग के लिए OTC जरूरी, नियमों में बदलाव, आप भी जानिए

Updated on 24-04-2025 01:56 PM
नई दिल्ली: C-KYC रजिस्ट्री (Central KYC Records Registry) ने अब नियमों में एक अहम बदलाव किया है। इसके तहत अब C-KYC से किसी भी कस्टमर का पर्सनल डेटा शेयर करने से पहले उनसे OTP (वन टाइम पासवर्ड) के जरिए इसकी मंजूरी लेना जरूरी होगा। इस नए नियम से डेटा की सेफ्टी और बढ़ेगी और फ्रॉड का खतरा कम होगा। वर्तमान में जब कोई आपका डेटा मांगता है, तो C-KYC रजिस्ट्री की तरफ से कस्टमर को सिर्फ SMS के जरिए जानकारी मिलती है। OTP का ये नया नियम बैंक, म्यूचुअल फंड कंपनियों और दूसरों के लिए मंजूरी का दूसरा 'लेयर' जोड़ देगा।
इकॉनमिक टाइम्स के मुताबिक, ये कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि सरकार चाहती है कि बैंक और फाइनैंशल कंपनियां कस्टमर को वेरिफाई करने के लिए C-KYC डेटा को ही 'प्राइमरी सोस' मानें। एक सीनियर प्राइवेट बैंक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि फाइनेंस मिनिस्ट्री के अधिकारियों और बैंकों के बीच दो दिन की मीटिंग हुई थी। इसमें हमें C-KYC को प्राइमरी डेटा सोर्स के तौर पर इस्तेमाल करने और जिन कस्टमर्स का डेटा C-KYC में मैच करता है, उनसे बार-बार KYC डेटा न मांगने को कहा गया था। अब OTP वाला नया नियम आने से सरकारी अधिकारी चाहते हैं कि C-KYC रजिस्ट्री डेटा वेरिफिकेशन के लिए एक भरोसेमंद प्लैटफॉर्म बन जाए।

कैसे काम करेगा ये सिस्टम ?

इसके तहत, जब भी कोई बैंक या फाइनैंशल कंपनी आपका KYC डेटा C-KYC से डाउनलोड करना चाहेगी, तो कस्टमर को पहले OTP के जरिए इसकी मंजूरी देनी पड़ेगी। हालांकि सेफ्टी के लिए इसे एक अच्छा और जरूरी कदम माना जा रहा है। इससे C-KYC डेटाबेस का इस्तेमाल ज्यादा होगा। लेकिन फाइनैंशल सर्विस देने वाली कंपनियों का कहना है कि इससे जानकारी के लेन-देन में, नए कस्टमर जोड़ने और सर्विस देने में थोड़ी मुश्किल आ सकती है। उनका ये भी कहना है कि इस नियम को लागू करने के लिए 9 मई की डेडलाइन बहुत कम है।

अहम बातें

  • C-KYC से पर्सनल डेटा लेने के लिए हर बार ग्राहक से OTP से मंजूरी लेनी होगी।
  • पहले सिर्फ SMS से जानकारी मिलती थी।
  • सेफ्टी के लिए इसे एक अच्छा और जरूरी कदम माना जा रहा है।
  • इससे C-KYC डेटाबेस का इस्तेमाल ज्यादा होगा।
  • सरकार ने बैंकों को C-KYC डेटा को ही मुख्य डेटा सोर्स मानने का निर्देश दिया है।
  • सरकार डेटा बेरिफिकेशन के लिए इसे एक भरोसेमंद प्लैटफॉर्म बनाना चाहती है।
  • फाइनैंशल कंपनियों का कहना है कि ये नया नियम दिक्कते पैदा कर सकता है।
  • इससे जानकारी के लेन-देन में, नए कस्टमर जोड़ने और सर्विस देने में मुश्किल आ सकती है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 April 2025
नई दिल्‍ली: एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने नौकरी बदलने पर पीएफ अकाउंट में जमा रकम के ट्रांसफर से जुड़ी प्रक्रिया आसान कर दी है। इससे एंप्लायर की मंजूरी की जरूरत…
 26 April 2025
नई दिल्‍ली: सऊदी अरब भारत में दो रिफाइनरी बनाने के लिए भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर काम करेगा। यह कदम वह भारत के रिफाइनिंग सेक्टर में अपनी जगह बनाने के लिए…
 26 April 2025
नई दिल्ली: ज्यादातर इक्विटी म्यूचुअल फंड अपने बेंचमार्क से बेहतर परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं। इन्फॉर्मेशन रेश्यो (Information Ratio) पर ET की एक स्टडी के मुताबिक, फ्लेक्सी-कैप, लार्ज कैप, मिडकैप…
 26 April 2025
नई दिल्ली: अमेरिकी डॉलर को अभी तक अजेय समझा जाता था। पूरी दुनिया के बाजार हिल जाते थे, मुद्रा की कीमत ऊपर-नीचे हो जाती थी, लेकिन डॉलर अपनी जगह अडिग रहता था। दुनिया…
 26 April 2025
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की ईवी कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में अपनी Model 3 कार के लिए बुकिंग करने वाले ग्राहकों को रिफंड करना शुरू कर दिया…
 26 April 2025
नई दिल्ली: भारत ने पिछले दस साल में गरीबी को कम करने में बड़ी सफलता हासिल की है। वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। शुक्रवार को जारी इस…
 26 April 2025
नई दिल्ली: दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के निवेश वाली कंपनी VST इंडस्ट्रीज ने हर शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड देने घोषणा की है। यह डिविडेंड फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए है। यह…
 24 April 2025
नई दिल्‍ली: पहलगाम हमले के बाद पर्यटक जल्‍दी से जल्‍दी जम्‍मू-कश्‍मीर से बाहर आ जाना चाहते हैं। इस बीच भारती रेलवे नेएक अहम सूचना दी है। उसने बताया है कि श्री…
 24 April 2025
नई दिल्‍ली: राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई थी। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के कारण सोना 2,400 रुपये लुढ़क गया था।…
Advt.