इस्लामाबाद: भारत के राज्य पंजाब में युवाओं के बीच बढ़ती नशे की आदत के लिए हमेशा पाकिस्तान को दोषी ठहराया गया है। लेकिन पाकिस्तान की सरकार ने हर बार इस बात को मानने से इनकार कर दिया है। लेकिन अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के एक सीनियर ऑफिसर ने टीवी पर यह बात कबूल कर ली है कि ड्रोन की मदद से सीमा के उस पार भारत के पंजाब राज्य में ड्रग्स की सप्लाई होती है। इस ऑफिसर की मानें तो पाकिस्तानी तस्कर सीमा पार से भारत में ड्रग्स भेजने के लिए ड्रोन का तेजी से उपयोग कर रहे हैं।
हाई टेक उपकरणों का प्रयोग
अधिकारी का कबूलनामा यह बताने के लिए काफी है कि कैसे पाकिस्तानी तस्कर भारत में नशीले पदार्थ डालने के लिए हाई-टेक उपकरणों का प्रयोग कर रहे हैं। पीएम शहबाज शरीफ के विशेष रक्षा सहायक मलिक मोहम्मद अहमद खान ने भारत के राज्य पंजाब सीमा से लगे कसूर शहर में पाकिस्तानी जर्नलिस्ट हामिद मीर को एक इंटरव्यू दिया है। इसी इंटरव्यू में उन्होंने यह बात मानी है कि ड्रोन से ड्रग्स की सप्लाई भारत में हो रही है। खान, कसूर से प्रांतीय विधानसभा (एमपीए) के सदस्य हैं। हामिद मीर ने 17 जुलाई को एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में उन्होंने खान से कसूर में सीमा पार जारी नशीले पदार्थों की तस्करी पर एक सवाल पूछा है। इस पर खान सकारात्मक जवाब देते हैं।
क्या कहा था खान ने
खान ने कहा, 'हां, और यह सच काफी डरावना है। हाल ही में दो घटनाएं हुई हैं जहां हर ड्रोन में 10 किलोग्राम हेरोइन बांधकर फेंक दी गई थी। एजेंसियां इसे रोकने की कोशिश कर रही हैं।' मीर ने इस वीडियो को जिस कैप्शन के साथ ट्वीट किया है, वह भी काफी सुरक्षात्मक है। मीर ने लिखा, 'पीएम के सलाहकार मलिक मोहम्मद अहमद खान द्वारा बड़ा खुलासा। तस्कर हेरोइन पहुंचाने के लिए पाकिस्तान-भारत सीमा के पास कसूर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए विशेष पैकेज की मांग की, अन्यथा पीड़ित तस्करों से जुड़ जायेंगे।'
खान का कबूलनामा काफी अहम
कसूर भारत के राज्य पंजाब के खेमकरण और फिरोजपुर के ठीक सामने है। जुलाई महीने की शुरुआत में पंजाब पुलिस की तरफ से बताया गया था कि अकेले फिरोजपुर जिले में जुलाई 2022 से 2023 तक एनडीपीएस अधिनियम के तहत 795 एफआईआर दर्ज की गईं। आंकड़ों से पता चलता है कि ज्यादातर दवाएं पंजाब के उन जिलों से जब्त की गईं जो पाकिस्तान की सीमा से लगे हैं। हामिद मीर ने भारतीय अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि खान की टिप्पणी पहला कबूलनामा है। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्सक की तस्करी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यही सच है और खान का कबूलनामा काफी महत्वपूर्ण है।