पाकिस्‍तान के पीएम शहबाज शरीफ ने दिया था बातचीत का ऑफर, भारत ने क्‍यों नहीं दिया भाव, समझें वजह

Updated on 04-08-2023 02:48 PM
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पिछले दिनों कहा है कि क्षेत्र में विकास को ध्‍यान में रखते हुए वह पड़ोसी देश भारत के साथ बातचीत करना चाहते हैं। अमेरिकी विदेश विभाग की तरफ से भी बुधवार को जब एक रूटीन प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई तो उसमें भी भारत और पाकिस्‍तान के बीच बातचीत की वकालत की गई है। हैरानी की बात है कि शहबाज के इस ऑफर को न तो विदेश नीति के जानकारों ने कोई भाव दिया है और न ही भारत की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका की तरफ से भले ही भारत-पाक के बीच बातचीत को अहमियत दी गई हो लेकिन हकीकत यही है कि वह खुद इस मामले में भारत के रुख को जानता है।


क्‍या कहा था शरीफ ने
शहबाज शरीफ ने इस्‍लामाबाद में हुए एक सम्‍मेलन के दौरान कहा था कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच सन् 1947 में हुए बंटवारे के बाद से तीन युद्ध हो चुके हैं। इन युद्धों की वजह से पाकिस्‍तान को बस गरीबी, अशिक्षा और अव्‍यवस्‍था ही हासिल हुई है। ऐसे में अब वह बातचीत को तरजीह देना चाहते हैं। मगर शहबाज ने फिर वही पुराना परमाणु हथियार वाला राग अलाप दिया। शहबाज ने कहा, 'पड़ोसी को समझना होगा कि जब तक कि असमान्‍यताओं को दूर नहीं किया जाता है तब तक स्थिति सामान्‍य नहीं हो सकती है।' शहबाज की मानें तो गंभीर मुद्दों को शांतिपूर्ण और सार्थक चर्चा के माध्यम से समझा और सुलझाया जा सकता है। इसके बाद उन्‍होंने परमाणु हथियारों की धौंस दिखाई।

ऑफर में कुछ भी नया नहीं
शहबाज की मानें तो पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति से संपन्‍न देश है। मगर इन हथियारों का मकसद अपने रक्षा उद्देश्यों को हासिल करना है। शहबाज का कहना था कि अगर कोई परमाणु हमला हुआ तो यह बताने के लिए कौन जीवित रहेगा कि क्या हुआ था? ऐसे में उन्‍होंने युद्ध को कोई विकल्‍प मानने से ही इनकार कर दिया। विशेषज्ञों की मानें तो शरीफ की पेशकश में कुछ भी नया नहीं है। पाकिस्तान में पनपे आतंकवाद ने भारत के साथ बातचीत की हर संभावना को खत्म कर दिया है।

आज भी पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन और उनके कट्टरपंथी आका भारत में हिंसा भड़काने में आगे हैं। जम्‍मू कश्‍मीर से लेकर भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों तक पाकिस्‍तान की वजह से हालात मुश्किल हो चुके हैं। मोदी सरकार कई बार कह चुकी है कि पाकिस्तान के साथ तब तक कोई बातचीत नहीं हो सकती, जब तक आतंकवाद, ड्रग्स और कट्टरपंथ का इस्तेमाल भारत और उसके लोगों पर हमला करने के लिए किया जाता रहेगा।

पीएलए के साथ मना रहे जश्‍न
पाकिस्‍तान मामलों के जानकारों की मानें तो शहबाज ने ऐसे समय में ऑफर दिया है जब पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर चीन की पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) और पाकिस्‍तानी सेना को भाई करार दे रहे थे। जनरल मुनीर ने पिछले दिनों रावलपिंडी में सेना के मुख्‍यालय पर पीएलए की स्थापना के 96 साल पूरे होने के मौके पर यह टिप्‍पणी की थी। उन्‍होंने कहा था कि पीएलए और पाकिस्‍तान आर्मी एक दूसरे के सामूहिक हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सीपीईसी का नया चरण
दोनों देशों इस महीने चीन-पाकिस्‍तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) का दूसरा चरण शुरू करने की तैयारी में हैं। सीपीईसी, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और लद्दाख में चीन अधिकृत शक्सगाम घाटी से होकर गुजरता है। रावलपिंडी में पीएलए की वर्षगांठ का जश्‍न मनाना और सीपीईसी के दूसरे चरण की लॉन्चिंग भारत के लिए दो मोर्चों पर खतरे की संभावना को बढ़ा देती है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 31 January 2025
स्वीडन में मस्जिद के सामने कुरान जलाने वाले प्रदर्शनकारी सलवान मोमिका की बुधवार शाम अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। BBC के मुताबिक 38 साल के सलवान को स्टॉकहोम के…
 31 January 2025
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन DC में बुधवार रात यात्री विमान और हेलिकॉप्टर में हुई टक्कर में सभी 67 लोगों की मौत हो गई हैं। अधिकारियों ने सभी की मौत की…
 31 January 2025
अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन और टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क पर यूरोप की सियासत में दखलअंदाजी करने का आरोप लग रहा है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क यूरोप की मुख्य…
 31 January 2025
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर गुरुवार शाम भारतीय समय के मुताबिक 6 बजकर 30 मिनट से स्पेसवॉक शुरू किया। इस दौरान…
 31 January 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर BRICS देशों को चेतावनी दी है। ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि अगर BRICS देश अंतरराष्ट्रीय व्यापार से अमेरिकी डॉलर को हटाने…
 31 January 2025
हमास ने गुरुवार को मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ की इजराइल के हवाई हमले में मौत की पुष्टि की।  हमास के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने एक वीडियो जारी किया।इस वीडियो में…
 30 January 2025
अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्पेस एक्स के CEO इलॉन मस्क से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर को वापस लाने का काम सौंपा…
 30 January 2025
साउथ सूडान के यूनिटी स्टेट में बुधवार को एक प्लेन क्रैश कर गया जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक यह छोटा प्लेन था जिस…
 30 January 2025
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने का कोई सबूत नहीं मिला है। यह बात विदेशी हस्तक्षेप पर कनाडा सरकार की तरफ से गठित मैरी…
Advt.