रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर
जेलेंस्की इस साल इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग ले सकते हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, दोनों नेताओं ने बाली जी20 समिट में हिस्सा
लेने के लिए हामी भर दी है। यही नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी
आगामी शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने रूसी समकक्ष के साथ बैठक की संभावना से
पूरी तरह से इंकार नहीं किया है।
संयुक्त अरब अमीरात में इंडोनेशिया के राजदूत हुसैन बागिस ने कहा, "दोनों सहमत हैं (भाग लेने के लिए)।" G20 शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली में होने वाला है। इंडोनेशिया के राजदूत ने कहा, "यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण स्थिति आसान नहीं है ... हम तय कर रहे हैं कि कौन से होटल में पुतिन को और कौन से होटल में जेलेंस्की को रखा जाए।" बागिस ने कहा कि वे दोनों नेताओं को साथ लाकर तनाव से बचने की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, "मेरे देश में सब कुछ शांतिपूर्ण है।" अगर पुतिन और
जेलेंस्की बाली की यात्रा करते हैं, तो यह पहली बार होगा जब दोनों नेता
रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी में युद्ध शुरू होने के बाद से एक मंच साझा
करेंगे। हालांकि, बगिस के बयान पर न तो यूक्रेनी और न ही रूसी सरकारों ने
कोई प्रतिक्रिया दी।
गुरुवार को यह पूछे जाने पर कि क्या वह यूक्रेन पर चर्चा के लिए आगामी G20 या APEC शिखर सम्मेलन में पुतिन से मिलेंगे? इस पर बाइडन ने कहा, "यह देखा जाना बाकी है।" अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की पुतिन की धमकी इस तरह का सबसे बड़ा खतरा है।