राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव के अवसर पर साइंस कॉलेज मैदान में नगरीय प्रशासन विभाग के स्टॉल में लोगों का हुजूम एकत्रित हो रहा है। स्टॉल में मुख्यमंत्री मितान योजना को बहुत ही आकर्षक तरीके से प्रदर्शित किया गया है। लोग योजना को जानने के लिए प्रदर्शनी स्थल पर ब्रोशर और एलईडी प्रदर्शन से जानकारी ले रहे हैं। योजना के तहत छत्तीसगढ़ में लोगों को घर बैठे कॉल पर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उपभोक्ता 14545 पर कॉल करके मितान सेवा प्राप्त कर सकते हैं। प्राप्त सेवाओं मूल निवासी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति जनजाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, भूमि की रिकार्ड की नकल, भूमि सूचना (भूमि उपयोग) मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र सुधार और दुकान और स्थापना पंजीकरण संबंधी दस्तावेज मितान सेवा से प्राप्त किये जा सकते हैं। इसी तरह मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, विवाह प्रमाण पत्र सुधार, आधार कार्ड पंजीकरण, (5 वर्ष तक के बच्चों का) आधार कार्ड में पता एवं मोबाइल नंबर में सुधार घर बैठे मितान सेवा से प्राप्त किए जा सकते हैं।
राज्योत्सव प्रदर्शनी स्थल पर नगरीय प्रशासन विभाग के स्टॉल में दुर्ग जिले से आए सौरभ निर्मलकर, घनश्याम मरकाम और पुष्पेन्द्र सिन्हा सहित भिलाई की गीतांजलि साहू, रायपुर की मंजू बघेल, अशुतोष तिवारी ने बताया कि वास्तव में मुख्यमंत्री मितान सेवा लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण एवं सुविधाजनक है। इससे घर बैठे जरूरी दस्तावेज प्राप्त किए जा सकते हैं। इस सेवा से लोगों को श्रम, समय और धन की बचत हो रही है। साथ ही प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से भी निजात मिल रही है। वास्तव में छत्तीसगढ़ में मितान योजना से सुविधाओं का विस्तार हुआ है और मितान द्वारा सुविधाएं आसान हो रही है।