ब्रिटेन और रूस समेत इस कार्यक्रम में 19 देशों ने हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने कहा कि जिस देश के युवा उत्साह और जोश से भरे हुए हों, उस देश की प्राथमिकता हमेशा युवा होगी।
पीएम मोदी नई दिल्ली स्थित करियप्पा परेड ग्राउंड पहुंचे। यहीं एनसीसी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। उन्होंने इस मौके पर स्पेशल डे कवर और 75 रुपये मूल्य का सिक्का जारी किया।
एनसीसी अपनी स्थापना का 75वां वर्ष मना रहा है। इसी मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 रुपये मूल्य का सिक्का जारी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। पीएम मोदी बोले, NCC कैडेट विशेष हैं। NCC कैडेट के रूप में देश के युवा अमृत पीढ़ी का नेतृत्व करते हैं।
इस समारोह में 19 देशों के 196 अधिकारियों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में एनसीसी कैडेट्स की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमें कैडेट्स के दृढ़ संकल्प पर गर्व है। एनसीसी कैडेट्स ने बहुत प्रशंसनीय काम किया है।
ब्रिटेन और रूस समेत इस कार्यक्रम में 19 देशों ने हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने कहा कि जिस देश के युवा उत्साह और जोश से भरे हुए हों, उस देश की प्राथमिकता हमेशा युवा होगी।