प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर मंगलवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद परिसर में सांसदों के लिए लंच की व्यवस्था की। इस दौरान BJP नेताओं के साथ कांग्रेस के नेता भी खाना खाते हुए दिखाई दिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी के साथ लंच किया। इसकी तस्वीर PM ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट की।
हालांकि, लंच से पहले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को भाजपा ने कुत्ते वाले बयान पर घेरा था। भाजपा ने खड़गे से माफी की मांग की थी। खड़गे का कहना था कि मैंने जो कहा वह सदन के बाहर कहा है।
क्या था खड़गे का विवादित बयान?
कांग्रेस
अध्यक्ष खड़गे ने राजस्थान के अलवर में रविवार को कहा था- हमने देश को
आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की
कुर्बानी दी। हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके
घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या (किसी ने) कोई कुर्बानी दी
है? नहीं।
इस बयान पर खड़गे को भाजपा ने घेरा
सांसद
पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अभद्र भाषण
दिया। उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, निराधार बातें कहीं और देश के
सामने झूठ पेश करने की कोशिश की। खड़गे को भाजपा, संसद और इस देश की जनता
से माफी मांगनी चाहिए। खड़गे ने अपनी मानसिकता की झलक दिखा दी है।