चित्रकूट जनपद में एक सिपाही को ब्लैकमेल कर उससे रंगदारी मांगने के आरोप पर कर्वी कोतवाली में तीन पत्रकारों के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है.
सुरेंद्र कछवाह और मुबीन सिद्दीकी. धीरेंद्र शुक्ला हाल ही में चित्रकूट जनपद में न्यूज़ 18 डिजिटल के रिपोर्टर बनाए गए हैं. इससे पहले वे TV9, टाइम्स नाऊ, डेलीहंट आदि जगहों में कार्यरत रहे हैं. सुरेंद्र कछवाह एपीएन न्यूज़ और भारत 24 में कार्यरत हैं. मुबीन सिद्दीकी इंडिया न्यूज़ के रिपोर्टर हैं.
इन तीनों पर आरोप है कि कर्वी कोतवाली में तैनात मुंशी पवन वर्मा के खिलाफ खबर चला कर उसे ब्लैकमेल करते हुए 25000 की रंगदारी मांगी थी. पीड़ित सिपाही पवन वर्मा ने दबाव बनाने के उनके प्रयासों और मामले को रफा-दफा करने के लिए पैसे देने की बात की रिकॉर्डिंग भी कर ली. पैसे ना देने पर उसके खिलाफ फर्जी तहरीर दिलवा कर उसे निलंबित करवा दिया गया था. इसके बाद पीड़ित सिपाही ने ब्लैकमेल करने वाले रिकॉर्डिंग के सहारे पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की थी.
पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद तीनों पत्रकारों धीरेंद्र शुक्ला, सुरेंद्र कछवाह और मुबीन सिद्दकी के खिलाफ के खिलाफ कोतवाली में आईपीसी की धारा 341,384,66,3(1)(द)3(1)(ब)1 के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है.
ज्ञात हो कि पत्रकार धीरेंद्र शुक्ला का एक आडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें पत्रकार द्वारा अश्लील व अनैतिक बातें की गई हैं.