बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1090 के बारे में बताया गया। अनुविभागीय अधिकारी उदयभान भान सिंह ने बच्चों को समाज में हो रहे ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में एवं साइबर फ्रॉड के बारे में दी। थाना प्रभारी सुनील यादव ने बच्चों को समाज में असली हीरो बनने और आत्मरक्षा के तरीके सीखने हेतु प्रेरित किया गया।
बच्चों को किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में पुलिस की सहायता लेने के लिए डायल हंड्रेड की जानकारी दी गई। उप निरीक्षक प्रियंका पाठक ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकथाम के तरीके एवं पीड़ित बालक-बालिका को कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया।
सूर्योदय स्कूल में चल रहे प्रोग्राम में लगभग 300 बालक-बालिका उपस्थित हुए। बालक बालिकाओं ने उपस्थित अधिकारीगणों से अपने मन की बात रखकर विचारों को साझा किया।
उक्त प्रोग्राम में सर्वोदय स्कूल प्राचार्य केके पांडे, समस्त स्कूल स्टाफ, चाइल्ड हेल्प लाइन टीम मेंबर, अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया, थाना प्रभारी छीपाबड़ सुनील यादव, उपनिरीक्षक प्रियंका पाठक, उप निरीक्षक बीएल गणेश, सहायक उपनिरीक्षक केके दीक्षित, आरक्षक दिलीप उईके एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।