पूरे यूपी में अब मानसून एक्टिव हो चुका है। लखनऊ, प्रयागराज और अयोध्या समेत 20 शहरों में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। शिवालिक पहाड़ियों में लगातार बारिश से सहारनपुर में शाकंभरी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। श्रद्धालु और दुकानदारों ने भागकर जान बचाई। मां शाकुंभरी मंदिर में दर्शन को रोक दिया गया है।
बलरामपुर में इतनी बारिश हुई कि घरों में पानी भर गया, जिसमें डूबकर 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। अमरोहा में 3 दिन से लगातार बारिश हो रही है। यहां नेशनल हाईवे-9 पर 1 फीट पानी भर गया। इससे लंबा जाम लग गया।
अमरोहा में दो घरों पर बिजली गिर गई। इसमें एक-एक की मौत हो गई। बारिश से एक मकान भी ढह गया। मलबे में दबकर 8 साल के बच्चे की मौत हो गई।
बेवजह बाहर न निकलें: मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि जरूरी काम से ही बाहर निकले। पेड़-होर्डिंग्स के पास कतई न खड़े हों।
आगे कैसा रहेगा मौसम: आने वाले 6 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। पश्चिमी-पूर्वी यूपी में जोरदार बारिश हो सकती है। पारा 4-5 डिग्री तक नीचे गिर सकता है।