राजस्थान में शनिवार सुबह होने वाले सेकंड ग्रेड टीचर एग्जाम रद्द कर दी गई है। इस परीक्षा का पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। परीक्षा सुबह 9 बजे आयोजित की जाना थी। बता दें, इस परीक्षा का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा किया जा रहा है। वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए 21 दिसंबर से परीक्षा शुरू हुई है। 24 दिसंबर को भी कुछ उम्मीदवारों की परीक्षा होना थी, जो अब रद्द हो गई है। 26 और 27 दिसंबर को परीक्षा होना है। अभी यह साफ नहीं है कि जिन परीक्षार्थियों की परीक्षा रद्द हुई है, वो कब होगी। आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर आगे की जानकारी दी जाएगी।